scorecardresearch
 

कल से मिलेगा Redmi Note 7 Pro का नया वेरएंट

Xiaomi Redmi Note 7 Pro का 6GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट 10 अप्रैल से मिलेगा. इससे पहले कंपनी ने भारत में ये वेरिएंट लॉन्च ही नहीं किया था.

Advertisement
X
Redmi Note 7 Pro का नया वेरिेएंट कल से मिलेगा
Redmi Note 7 Pro का नया वेरिेएंट कल से मिलेगा

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने हाल ही में भारत में Redmi Note 7 Pro लॉन्च किया है. 10 अप्रैल को इस स्मार्टफोन के एक खास वेरिएंट की बिक्री शुरू होगी. इस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए मेमोरी बढ़ाया भी जा सकता है.

Redmi Note 7 Pro के 6GB वेरिएंट की बिक्री 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. ये फोन ब्लू, रेड और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है.

रैम और स्टोरेज के अलावा इस स्मार्टफोन में कोई ज्यादा फर्क नहीं है. इसमें भी 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रॉसेसर दिया गया है. इस फोन में Android 9 बेस्ड MIUI 10 दिया गया है.

Advertisement

फोटॉग्रफी के लिए Redmi Note 7 Pro में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. एक लेंस 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Redmi Note 7 Pro के दूसरे वेरिएंट्स की कमत की बात करें तो मौजूद 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. भारत में शाओमी ने Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7 लॉन्च किए थे. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में काफी पॉपुलर हो रहे हैं.

Xiaomi ने हाल ही में अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन Redmi Go के ओपन सेल का ऐलान किया है. इसके तहत अब कंपनी Android Go बेस्ड इंस एंट्री लेवल स्मार्टफोन को ओपन सेल में बेचगी और अब आपको इसे खरीदने के लिए इंतजार नहीं करना होगा.

Advertisement
Advertisement