चीनी स्मार्टफोन शाओमी ने भारतीय मार्केट में Redmi Note 7, Note 7 Pro लॉन्च कर दिया है. इससे पहले ही सैमसंग ने Note 7 Pro के रेंज का Galaxy M30 लॉन्च किया था. असल में सैमसंग का टार्गेट शाओमी से लोहा लेना है, क्योंकि इस सेग्मेंट में सैमसंग भारत में शाओमी से पीछे है.
आइए स्पेसिफिकेशन्स और कुछ फीचर्स के आधार पर जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स में क्या समानताएं हैं और क्या अलग है.
प्राइस – Redmi Note 7 Pro के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. इसके तीन कलर वेरिएंट्स हैं. इनमें ब्लू, रेड और ब्लैक शामिल हैं.
Redmi Note 7 Pro
डिस्प्ले – 6.3 इंच फुल एचडी
प्रोसेसर – क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 675
इंटर्नल स्टोरेज – 64GB और 128GB
रैम- 4GB और 6GB
रियर कैमरा – डुअल कैम सेटअप (48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा – 13 मेगापिक्सल
बैटरी – 4,000mAh (क्विक चार्ज 4 सपोर्ट)
पोर्ट – USB Type C, 3.5mm जैक
सॉफ्टवेयर – Android Pie बेस्ड MIUI 10
Samsung Galaxy M30
सैमसंग के इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है. इसमें 4GB रैम है. जबकि दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 17,990 रुपये है. इस स्मार्टफोन की कुछ खासियतों की बात करें तो इसमें Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, बेजल कम हैं और तीन रियर कैमरे दिए गए हैं.
स्पेसिफिकेशन्सडिस्प्ले – 6.4 इंच फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED
प्रोसेसर – 1.8GHz ऑक्टाकोर Exynos 7904
इंटर्नल मेमोरी – 64GB/128GB
रैम – 4GB/6GB
रियर कैमरा – ट्रिपल कैमरा सेटअप ( 13MP+5MP+5MP)
फ्रंट कैमरा – सिंगल 16 मेगापिक्सल कैमरा
बैटरी – 5,000mAh (फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)
सॉफ्टवेयर – Android 8.1 बेस्ड Experience 9.5 UI
पोर्ट – USB Type C, 3.55 हेडफोन जैक
दोनों स्मार्टफोन्स में कुछ ज्यादा फर्क नहीं है. दो ही स्मार्टफोन्स में दिए गए प्रोसेसर्स ऑक्टाकोर सीपीयू हैं. हालांकि दोनों एक दूसरे से अलग हैं. Samsung का Exynos 14nm फैब्रिकेशन प्रोसेस वाला है, जबकि Snapdragon 11nm फैब्रिकेशन प्रोसेस वाला है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में कौन आगे है, फिलहाल ये कहना मुश्किल है. रिव्यू के बाद शायद ये साफ हो जाएगा. लेकिन अभी के लिए इनता है कि ये दोनों एक दूसरे को नेक टु नेक फाइट देंगे.