Redmi Note 7 की आज भारत में पहली सेल है. Xioami का ये नया स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, एमआई की वेबसाइट और एमआई होम स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. याद के तौर पर बता दें पिछले हफ्ते Redmi Note 7 को Redmi Note 7 Pro के साथ लॉन्च किया गया था.
Redmi Note 7 की भारत में कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के लिए 9,999 रुपये और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के लिए 11,999 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो एयरटेल की ओर से अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1,120GB डेटा और एयरटेल थैंक्स के फायदे दिए जाएंगे. इसी तरह जियो के ग्राहक 198 रुपये या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर डबल डेटा का लाभ ले पाएंगे.
Redmi Note 7 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 19.5:9 रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 5 और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 3GB/4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिलेगा.
फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 7 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फ्रंट सेंसर में AI पोर्ट्रट मोड मौजूद है. साथ ही यहां AI ब्यूटीफाई (4.0), फेस रिकॉग्निशन, HDR सपोर्ट, AI सीन रिकॉग्निशन और AI सीन डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और ये यहां क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 का सपोर्ट दिया गया है. इस फोन का वजन 185 ग्राम है.