Redmi Note 8 Pro की सेल आज भारत में होने जा रही है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन Amazon इंडिया और शाओमी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. साथ ही ग्राहक इसे मी होम स्टोर्स के जरिए भी खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप और MediaTek Helio G90T प्रोसेसर दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इसे अक्टूबर में Redmi Note 8 के साथ उतारा गया था.
Redmi Note 8 Pro की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. ये कीमत 6GB/64GB वेरिएंट की है. वहीं 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB/128GB 17,999 रुपये है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन गामा ग्रीन, हैलो वाइट, शैडो ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
इस हफ्ते की शुरुआत में शाओमी ने जानकारी दी है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro की कंबाइंड सेल में 10 मिलियन यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार हो गया है. वहीं भारत में Redmi Note 8 सीरीज ने 1 मिलियन सेल का आंकड़ा पार किया है.
Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच फुल-HD+ (1080 x 2340 पिक्सल) HDR डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 20MP का कैमरा मौजूद है.
इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 128GB तक की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैका का सपोर्ट मिलता है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है.