scorecardresearch
 

64MP कैमरे वाले Redmi Note 8 Pro की सेल आज फिर

Redmi Note 8 Pro को भारत में आज सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इसे शाओमी की वेबसाइट और ऐमेजॉन से खरीद पाएंगे.

Advertisement
X
Redmi Note 8 Pro
Redmi Note 8 Pro

Advertisement

  • Redmi Note 8 Pro में मिलता है 64MP कैमरा
  • इसमें MediaTek Helio G90T प्रोसेसर मौजूद है
Redmi Note 8 Pro को भारत में आज सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इसे शाओमी की वेबसाइट और ऐमेजॉन से खरीद पाएंगे. Redmi Note 8 Pro में 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसके अलावा यहां 8GB तक रैम और ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T प्रोसेसर भी मौजूद है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है.

Redmi Note 8 Pro की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. ये कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की है. वहीं इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन गामा ग्रीन, हैलो वाइट और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. Redmi Note 8 Pro के लिए आज सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इसे ऐमेजॉन और शाओमी की वेबसाइट के अलावा मी होम स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे.

Advertisement

सेल ऑफर्स की बात करें तो Redmi Note 8 Pro के ग्राहकों को Axis बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा अगर एयरटेल ग्राहक 249 रुपये या 349 रुपये का प्लान अपनाते हैं तो उन्हें डबल डेटा बेनिफिट मिलेगा. साथ ही ग्राहक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी फायदा उठा सकते हैं.

Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच फुल-HD+ (1080 x 2340 पिक्सल) HDR डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा.

Advertisement
Advertisement