scorecardresearch
 

Redmi Note 8 Pro की इमेज लीक, मिलेंगे चार कैमरा और ये नया फीचर

Xiaomi Redmi Note 8 Pro की कथित इमेज लीक हुई है. बताया जा रहा है कि ये एक कमर्शियल शूट के दौरान कैप्चर किया गया है. 

Advertisement
X
Redmi Note 8 leaked
Redmi Note 8 leaked

Advertisement

अब लगभग ये साफ हो चुका है कि जल्द ही Redmi Note 8 लॉन्च किया जाएगा. पिछले कुछ समय से रिपोर्ट्स आ रही थीं, लेकिन अब हैंड्स ऑन इमेज भी आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि ये हैंड्स ऑन इमेज Redmi Note 8 Pro का है. दरअसल ये एक टीवी कमर्शियल जैसा लग रहा है और शूट के दौरान किसी ने मोबाइल से इसे रिकॉर्ड कर लिया है.

यहां रियर पैनल आसानी से देखा जा सकता है. ये ग्रीन कलर का है र कैमरा मॉड्यूल Redmi K20 सीरीज जैसा ही लग रहा है. डिजाइन भी Redmi K20 सीरीज जैसा ही है. रियर पैनल पर कोई फिंगरप्रिंट स्कैनर की जगह भी नहीं दिख रही है यानी इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.

29 अगस्त को Xiaomi चीन में एक इवेंट आयोजित करेगी. इस दौरान कंपनी Redmi TV लॉन्च करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक इसी दिन कंपनी Redmi Note 8 सीरीज भी लॉन्च कर सकती है. देखने में ये Redmi Note 7 सीरीज से पूरी तरह अलग होगा.  

Advertisement

Redmi Note 8 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. रेंडर से भी ऐसा ही लग रहा है कि कंपनी इस बार Note 8 Pro में चार रियर कैमरा देगी. शाओमी ने Redmi Note 7S, Redmi Note 7 Pro की भी कीमत कम कर दी है.  

Redmi Note 8 सीरीज के भी दो वर्जन हो सकते हैं. Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro. इसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा और बाद में कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करेगी. बहरहाल अभी भारत में 21 अगस्त को कंपनी Mi A3 लॉन्च कर रही है जो Stock Android बेस्ड है. इसे भारतीय मार्केट से पहले स्पेन में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
Advertisement