Xiaomi ने तीन महीने पहले Redmi Note 8 सीरीज के फोन्स को पेश किया था. इस सीरीज में Redmi Note 8 Pro और Redmi Note 8 फोन्स आते हैं. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इस सीरीज के 10 मिलियन (1 करोड़) से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री अब तक हो चुकी है. Redmi Note 8 Pro और Redmi Note 8 को अगस्त के अंत में पेश किया गया था और भारत में इस सीरीज की लॉन्चिंग अक्टूबर में की गई थी. शाओमी ने ये भी कहा है कि Redmi Note 7 सीरीज की तुलना में Note 8 सीरीज ने 10 मिलियन यूनिट्स सेल का आंकड़ा एक महीने पहले ही पार कर लिया.
Xiaomi ने Weibo पर एक पोस्ट में कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए कंपनी ने हर दिन औसतन 110,000 यूनिट की बिक्री की है. साथ ही कंपनी आज Redmi K30 के बारे में भी कुछ घोषणा कर सकती है. शाओमी ने पहले ही ये जानकारी दे दी है कि Redmi K30 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. इसमें Redmi K30 Pro और Redmi K30 के शामिल होने की उम्मीद है. इस सीरीज को 10 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा.
पिछले हफ्ते Xiaomi इंडिया ने ये घोषणा की थी कि कंपनी ने एक महीने के भीतर इस सीरीज के 1 मिलियन (10 लाख) से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है. जैसा कि हमने ऊपर बताया Redmi Note 8 Pro और Redmi Note 8 को भारत में अक्टूबर में लॉन्च किया गया था.
कंपनी ने पिछले हफ्ते भारत में Redmi Note 8 सीरीज के नए कलर वेरिएंट्स को भी लॉन्च किया है. भारत में Redmi Note 8 Pro का नया इलेक्ट्रिक ब्लू कलर वेरिएंट और Redmi Note 8 का नया कॉस्मिक पर्पल कलर लॉन्च किया गया है. भारत में Redmi Note 8 Pro की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है. ये कीमत 6GB + 64GB वेरिएंट की है. वहीं टॉप 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है.
Redmi Note 8 की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. ये कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की है. वहीं 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है.