Redmi Note 8 Pro को आज एक बार फिर से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे ग्राहक शाओमी की वेबसाइट और ऐमेजॉन से खरीद पाएंगे. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. साथ ही ग्राहक कुछ ऑफर्स का भी लाभ ले सकेंगे. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसके रियर में 64MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही यहां 4,500mAh की बैटरी भी मिलती है.
Redmi Note 8 Pro के 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB/128GB 17,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को गामा ग्रीन, हैलो वाइट, शैडो ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री ऐमेजॉन और शाओमी की वेबसाइट के अलावा मी होम स्टोर्स पर भी होगी.
सेल ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. साथ ही इसी ऑफर का लाभ ICICI बैंक के ग्राहक भी ले सकेंगे. वहीं एयरटेल ग्राहक 249 रुपये और 349 रुपये के प्रीपेड प्लान में डबल डेटा बेनिफिट्स का फायदा उठा सकेंगे. यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी ग्राहकों के लिए मौजूद हैं.
Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलता है और इसमें 6.53-इंच फुल-HD+ (1080 x 2340 पिक्सल) HDR डिस्प्ले दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैका का सपोर्ट मिलता है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.
इसमें 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 20MP का कैमरा मिलता है.