scorecardresearch
 

4 रियर कैमरे वाले Redmi Note 8 की सेल आज, जानें ऑफर्स और खासियत

Xiaomi Redmi Note 8 की सेल आज है. इसे दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं. इसे कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया है और इसमें चार कैमरे दिए गए हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

  • Redmi Note 8 में दिए गए हैं चार रियर कैमरे.
  • इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है.

भारत में आज Redmi Note 8 की सेल है. इसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. Redmi Note 8 Pro की सेल कल होगी. Redmi Note 8 सेल के दौरान आप इसे ऐमेजॉन और शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी रिटेल स्टोर्स Mi Home से भी इसे खरीदा जा सकता है.

Redmi Note 8 की शुरुआती कीमत 9999 रुपये है. ये बेस वेरिएंट की कीमत है और इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है और इसकी कमत 12,999 रुपये है.

Redmi Note 8 के ऑफर्स के बारे में बात करें तो Axis Bank Cards यूजर्स को इसकी खरीदारी पर 10% का कैशबैक दिया जाएगा. इसके अलावा एचएसबीसी कार्ड्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. एयरटेल कसमर्स को भी 249 रुपये ये इससे ऊपर के रिचार्ज पर डबल डेटा ऑफर मिलेगा.

Advertisement

Redmi Note 8 में डुअल सिम सपोर्ट है. इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और यहां 2.5D कर्व्ड ग्लास है. इस स्मार्टफोन में 6GB रैम दिया गया है. 

Redmi Note 8 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं.

 प्राइमरी  लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है, तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है, जबकि चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया  है.

Advertisement
Advertisement