Redmi Note 8 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट की है. वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 तय की गई है. दोनों ही वेरिएंट्स को आज ग्राहक दोपहर 12 बजे से ऐमेजॉन इंडिया, मी होम स्टोर्स और शाओमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन मूनलाइट वाइट, नेप्चून ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
सेल ऑफर्स की बात करें तो एयरटेल के ग्राहकों को 249 रुपये और 349 रुपये वाले प्लान में डबल डेटा बेनिफिट मिलेगा. वहीं HDFC बैंक डेबिट कार्ड ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक कैशबैक, HDFC कैशबैक कार्ड पर 5 प्रतिशत इंस्टैंट कैशबैक और ICICI बैंक क्रेडिट EMI पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा.
Redmi Note 8 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलता है. इसके अलावा इसमें 6.39-इंच फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 6GB तक रैम, फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वॉ़ कैमरा सेटअप (48MP+8MP+2MP+2MP), सेल्फी के लिए 13MP कैमरा, 128GB तक स्टोरेज और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है.