Redmi Note 8 को आज एक बार फिर से सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. याद के तौर पर बता दें इस स्मार्टफोन को पिछले महीने Redmi Note 8 Pro के साथ लॉन्च किया गया था. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका 48MP प्राइमरी कैमरा है. साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 6GB तक रैम दिया गया है.
Redmi Note 8 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन को पहले भी सेल में उपलब्ध कराया जा चुका है. लेकिन इसकी मांग फिर भी बनी हुई है. 10 हजार रुपये के बजट में ये स्मार्टफोन सबसे बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है.
Redmi Note 8 की बिक्री दोपहर 12 बजे से Amazon और शाओमी इंडिया की वेबसाइट से होगी. सेल ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को HDFC, Axis Bank और HSBC कार्ड्स पर इंस्टैंट कैशबैक और एयरटेल डेटा ऑफर शामिल है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को आज मूनलाइट वाइट, नेप्चून ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
Redmi Note 8 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलता है. इसके अलावा इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 6.39-इंच फुल-HD+(1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले, 6GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज, फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप (48MP+8MP+2MP+2MP), सेल्फी के लिए 13MP कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है.