Xiaomi आज एक ग्लोबल इवेंट होस्ट करने जा रहा है. इस इवेंट में कंपनी Redmi Note 9 और Mi Note 10 Lite स्मार्टफोन्स को पेश कर सकती है. इन दोनों फोन्स की जानकारियां पहले कई बार लीक हुई हैं और Mi Note 10 Lite को हाल ही में US FCC की वेबसाइट पर देखा गया था. Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max को भारत में लॉन्च किया जा चुका है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि कंपनी आज के इवेंट में इन दोनों स्मार्टफोन्स को दूसरे बाजारों में भी पेश करेगी. इसी तरह Mi Note 10 की भी आज ग्लोबल लॉन्चिंग की जाएगी.
कोरोना महामारी के चलते शाओमी आज अपना ग्लोबल ऑनलाइन इवेंट होस्ट करेगा. इस इवेंट की शुरुआत 8pm UTC (5.30pm IST) से होगी और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग YouTube और कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए की जाएगी. इस इवेंट का टैगलाइन 'द लीजेंड कंटीन्यूज. रेडमी नोट 9 सीरीज इस कमिंग' रखा गया है. इससे ये अंदाजा लगया जा सकता है कि Redmi Note 9 आज लॉन्च हो सकता है.
ये भी पढ़ें: एक साथ कई स्मार्टफोन में चलेगा आपका वॉट्सऐप अकाउंट? लीक हुआ स्क्रीनशॉट
साथ ही कंपनी आज Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max को भारत से बाहर के बाजारों में लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी ने साफ नहीं किया है कि Redmi Note 9 सीरीज में निश्चित तौर पर कौन सा फोन लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के दौरान ही बाकी जानकारियां भी सामने आ पाएंगी.
Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 9s को चीन में लॉन्च किया था. इस वेरिएंट की भी ग्लोबल लॉन्चिंग की जा सकती है. हालांकि, ये सब केवल कयास हैं. वास्तविक जानकारियों के लिए इंतजार करना होगा. कुछ पुरानी रिपोर्ट्स के हवाले से बात करें तो Redmi Note 9 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.53-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले और MediaTek Hellio G85 प्रोसेसर दिया जा सकता है.