scorecardresearch
 

Redmi Note 9 सीरीज में आने वाला है एक और फोन, 30 को ऑनलाइन इवेंट

Xiaomi के Redmi Note 9 सीरीज में 30 अप्रैल को एक नए मेंबर को शामिल किया जाएगा. इसकी घोषणा कंपनी ने की है.

Advertisement
X
Twitter/ Xiaomi
Twitter/ Xiaomi

Advertisement

Xiaomi के Redmi Note 9 सीरीज में 30 अप्रैल को एक नए मेंबर को शामिल किया जाएगा. इसकी घोषणा कंपनी ने की है. ये नया रेडमी स्मार्टफोन Redmi Note 9 हो सकता है. इसकी घोषणा पिछले महीने Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max के साथ किए जाने की संभावना थी. हालांकि, इसकी लॉन्चिंग तब नहीं की गई थी. उम्मीद ये भी कि Redmi Note 9 को चीन में Redmi 10X के नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही में Redmi Note 9S की लॉन्चिंग कर शाओमी ने अपनी Redmi Note 9 सीरीज को विस्तार दिया था.

ट्विटर पर जारी किए गए पोस्टर के मुताबिक शाओमी द्वारा नए Redmi Note 9 सीरीज फोन के लिए 30 अप्रैल को 8pm GMT+8 (5:30pm IST) से लॉन्च इवेंट का आयोजन किया जाएगा. ये ऑनलाइन इवेंट होगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग ट्विटर और यूट्यूब पर की जाएगी.

Advertisement

इसके ऑफिशियल टीजर में फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, यहां बैकग्राउंड में न्यूमेरिक 9 को देखा जा सकता है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फोन Redmi Note 9 हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Reliance Jio: ये हैं टॉप 5 प्रीपेड प्लान्स, कीमत 250 रुपये से कम

Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max की लॉन्चिंग के समय Redmi Note 9 को भी लॉन्च किए जाने की संभावना थी. हालांकि, कंपनी ने उस समय केवल दो ही मॉडल को लॉन्च किया था. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में सीरीज में Redmi Note 9S को शामिल किया था.

फिलहाल इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसे चीन में Redmi 10X के नाम से उतारा जाएगा. चाइना टेलीकॉम की लिस्टिंग के मुताबिक इसकी कीमत CNY 1,499 (लगभग 16,200 रुपये) होगी. साथ ही कुछ रिपोर्ट में ये जानकारी भी सामने आई है कि इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement