पहले ये खबर आई थी कि रिलायंस Jio ग्रामीण क्षेत्रों में अपने नेटवर्क के विस्तार के लिए एक 4G VoLTE से लैस फीचर फोन लाने की तैयारी कर रहा है. अब रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक रिलायंस Jio और Google दोनों भारत में एक सस्ता 4G VoLTE स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहें हैं.
Uber ने भारत में किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अब ड्राइवर को भेजना होगा सेल्फी
इस संदर्भ में आपको याद दिला दें कि जब Google के CEO सुंदर पिचाई जनवरी में भारत के दौरे पर थे तब उन्होंने कहा था कि भारत को एक सस्ते स्मार्टफोन की सख्त जरुरत है. सोमवार को द हिंदू बिजनेस लाइन में प्रकाशित खबर के मुताबिक गूगल और रिलायंस जियो एक 4G स्मार्टफोन बनाने जा रहे हैं जिसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा.
Airtel के बाद अब Idea के नेटवर्क पर रोमिंग पर इनकमिंग फ्री
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि Google की ब्रांडिंग की मदद से रिलायंस Jio के स्मार्टफोन को अच्छी सेल मिलेगी और ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी. इस फोन में Jio के प्री-लोडेड ऐप्स भी मौजूद होंगे.
ये है Fastrack का नया स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर 'Reflex'
रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल और रिलायंस जियो भविष्य में दिखने वाली स्मार्ट TV के लिए भी सॉफ्टवेयर तैयार कर रही है.