मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस Jio ने ट्विटर पर एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया सेल्यूलर को हैपी वैलेंनटाइन्स डे विश किया है. जियो ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है- 'डियर @airtelindia, @VodafoneIN, @ideacellular, हैपी वैलेंनटाइन्स डे. #WithLoveFromJio'.
Dear @airtelindia, @VodafoneIN, @ideacellular, Happy Valentine’s Day. #WithLoveFromJio
— Reliance Jio (@reliancejio) February 14, 2017
Jio के तरफ से ये ट्विट आज सुबह 10 बजे किया गया है. खबर लिखे जाने तक टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं देखी गई है. फिलहाल ट्विटर पर लोगों के बीच ये ट्विट 'द ट्विट ऑफ द डे' के नाम से पॉपुलर हो चुका है.
अब आपके स्मार्टफोन पर भी आ सकता है गूगल के महंगे स्मार्टफोन वाला ये फीचर
माना जा सकता है कि जियो के आने बाद से जिस तरह टेलीकॉम कंपनियों के बीच मुकाबला बढ़ा है उसी पर तंज कसते हुअ Jio ने ये ट्विट किया होगा.
गौरतलब है कि टेलीकॉम कंपनियों ने मिलकर जियो के खिलाफ टेलीकॉम रेगुलेटर से शिकायत की थी. Jio ने मार्केट में तेजी से ग्रोथ की है इससे बाकी कंपनियां नाखुश हैं.
Jio जल्द अपने यूजर्स को देगा 6-सीरीज मोबाइल नंबर
इससे पहले भी जब महानायक अमिताभ बच्चन ने वोडाफोन SMS सर्विस के संबंध में कुछ ट्विट किया था तब भी Jio ने मौके को भुनाते हुए ट्विट कर अमिताभ बच्चन को जियो का सिम ऑफर कर दिया था.