रिलायंस कम्यूनिकेशन ने नए 4G कस्टमर्स के लिए एक प्लान लॉन्च किया है. इसके तहत 49 रुपये में 1GB डेटा दिया जाएगा. इसी ऑफर के तहत 149 रुपये में 3GB डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी ऑन नेट कॉलिंग भी है. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की होगी और इसे कंपनी ने जॉय ऑफ होली का पैक का नाम दिया है.
ये कोई मामूली जैकेट नहीं है, इसे Google-Levi’s ने मिलकर बनाया है
कंपनी ने इस प्लान को लॉन्च करते हुए कहा है, ‘इस लॉन्च के साथ ही रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के सभी नए 4G कस्टमर्स को 49 रुपये में 1GB डेटा मिलेगा जबकि 149 रुपये में 3GB डेटा दिया जाएगा. इस प्लान में लोकल और एसटीडी कॉलिंग फ्री होगी और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी’. हालाकिं कॉलिंग ऑन नेट होगी यानी रिलायंस से रिलायंस क़लिंग की जा सकती है. दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए आपको पैसे देने होंगे.
एयरेटल पोस्टपेड यूजर्स को मिल रहा है 30GB एक्स्ट्रा डेटा
इसके अलावा कंपनी का मानना है कि अभी भी बाजार में 2G और 3G मार्केट में संभावनाएं हैं. इसलिए अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन ने 2G और 3G के पैक्स भी लॉन्च किए हैं. कंपनी के मुताबिक 99 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ अनलिमिटेड 3G डेटा जबकि 49 रुपये की शुरुआती कीमत के प्लान में अलनिमिटेड 2G डेटा दिया गया है.
भारत में लॉन्च हुई नई Kwid Climber
गौरतलब है कि रिलायंस जियो के आकर्षक डेटा प्लान के बाद दूसरी कंपनियों ने भी ऐसे ही प्लान लॉन्च करने शुरू कर दिया हैं. इनमें एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया और बीएसएनल भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में आक्रामक डेटा वाले पैक्स लॉन्च किए हैं.