scorecardresearch
 

Rcom ने 380 कर्मचारियों को निकाला, जानें वजह

रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने अच्छा काम नहीं करने वाले करीब 380 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. इसके अलावा 260 कर्मचारियों पर भी तलवार लटकी हुई है.

Advertisement
X
रिलायंस कम्युनिकेशन्स
रिलायंस कम्युनिकेशन्स

Advertisement

रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने अच्छा काम नहीं करने वाले करीब 380 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. इसके अलावा 260 कर्मचारियों पर भी तलवार लटकी हुई है.

एक सूत्र ने पीटीआई भाषा से कहा, आरकॉम ने अपने प्रदर्शन प्रबंधन प्रणाली के तहत अच्छा काम नहीं करने वाले करीब 380 कर्मचारियों से कंपनी छोड़ने को कहा है. कंपनी 260 और लोगों को इसी कारण से निकाल सकती है. कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही आरकॉम को दिसंबर तिमाही में 531 करोड़ रपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ.

घरेलू हवाई यात्रा के लिए जरूरी हो सकता है आधार कार्ड: रिपोर्ट

यह पहला मौका है जब कंपनी को शुद्ध घाटा हुआ है. SSTL का आरकॉम के साथ विलय माह के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. ऐसा समझा जाता है कि आरकॉम को स्पेक्ट्रम खरीद के लिये दूसरी किस्त के रूप में 396 करोड़ रुपये देने हैं. इसके अलावा इंटरकनेक्शन उपयोग शुल्क (IUC) के रूप में करीब 25 करोड़ रुपये समेत अन्य भुगतान करना है.

Advertisement

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया Galaxy C7 Pro, जानें कीमत

एक सूत्र ने बताया, विलय प्रक्रिया में SSTL के उपर स्पेक्ट्रम का बकाया किस्त आरकॉम के जिम्मे आ गया है. कंपनी ने करीब दो महीने में IUC भुगतान एक दूरसंचार कंपनी को कर दिया. शेष भुगतान निर्धारित समय के हिसाब से करना है. कर्मचारियों को निकाले जाने के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में अनिल अंबानी की अगुवाई वाली आरकॉम से कोई जवाब नहीं आया.

Advertisement
Advertisement