scorecardresearch
 

सिर्फ डेटा और कॉल ही नहीं हैंडसेट मार्केट में भी तहलका मचाएगा रिलांयस

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जियो सर्विस के जरिए एक तीर से दो निशाना करने को तैयार है. एक तरफ जियो के सिम सस्ता डेटा और कॉल देंगे तो दूसरी तरफ इसके सस्ते 4G स्मार्टफोन हैंडसेट बाजार में भी अपना दबदबा कायम करेंगे.

Advertisement
X
जियो सिम और स्मार्टफोन
जियो सिम और स्मार्टफोन

Advertisement

रिलायंस के 501 रुपये कीमत वाले फोन की तरह जियो भी बाजार और दिमाग में छा गया. 13 साल पहले 'कर लो दुनिया मुठ्ठी में' के नारे से लोगों के दिल दिमाग में छा जाने वाली रिलायंस अब 'जियो डिजिटल लाइफ' पर आ कर टिक गई है. डेटा क्रांति के साथ ही अब हैंडसेट बाजार में भी अपनी बादशाहत बनाने के लिए वो उतर आई है.

एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसी कंपनियां रिलायंस जियो के आधिकारिक लॉन्च से पहले से ही सदमे में हैं. लेकिन इनके अलावा भारतीय हैंडसेट मेकर्स- माइक्रोमैक्स, इंटेक्स और लावा जैसी कंपनियां जल्द ही सदमे में आ सकती हैं. क्योंकि भारतीय बाजार में फिलहाल सबसे सस्ता 4G LTE स्मार्टफोन रिलायंस के लाइफ ब्रांड का है. इसकी कीमत 2,999 रुपये है, यानी दूसरी हैंडसेट कंपनियां इतने कीमत में 2G स्मार्टफोन ही लॉन्च करती हैं.

Advertisement

हैंडसेट कंपनियों को मिलेगी टक्कर
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में रिलायंस डिजिटल के लाइफ ब्रांड के तहत चार सीरीज के स्मार्टफोन हैं. इनमें Earth के 2, Water के 8, Wind के 7 और Flame सीरीज के 8 स्मार्टफोन्स शामिल हैं. यानी 25 4G LTE और VoLTE स्मार्टफोन्स के साथ रिलायंस भारतीय हैंडसेट कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है.

ये सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं हैं, बल्कि इन्हें खरीदने के साथ यूजर्स को फ्री जियो सिम दिया जा रहा है. इस सिम में फिलहाल तीन महीने तक के लिए अनलिमिटेड 4जी डेटा और वीडियो कॉलिंग के साथ रोमिंग और VoLTE कॉलिंग फ्री दी जा रही है. ऐसे में यूजर्स को आकर्षित करने का इस्से अच्छा तरीके किसी कंपनी के पास फिलहाल नहीं दिखता है.

गौरतलब है कि जियो सिम का प्रीव्यू ऑफर के साथ ही रिलायंस डिजिटल ने LYf ब्रांड के तहत सस्ते 4G LTE वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने शुरू किए थे. बाजार में 2,999 रुपये से लेकर 20,000 तक के LYF के स्मार्टफोन मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement