scorecardresearch
 

Jio फ्री दे रहा है डेटा, आपको मिला या नहीं? ऐसे चेक करें

Jio Celebration Pack जियो के सेलिब्रेशन पैक की फिर से वापसी हुई है. चुनिंदा ग्राहकों को इसके तहत फ्री में 6GB डेटा दिया जा रहा है.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

रिलायंस जियो की दूसरी सालगिरह के बाद से टेलीकॉम कंपनी ने ग्राहकों को बीच-बीच में कॉम्प्लिमेंट्री 'जियो सेलिब्रेशन पैक' देना शुरू किया है. इसमें ग्राहकों को कुछ दिनों के लिए रोज 2GB डेटा दिया जाता है. अब ऐसा लग रहा है कि चुनिंदा यूजर्स के लिए जियो सेलिब्रेशन पैक की वापसी हो गई है.

एक बार फिर से जियो ने अपने सेलिब्रेशन पैक को पेश किया है. इस पैक की वैलिडिटी 17 मार्च तक है. यानी इन तीन दिनो में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा दिया जाएगा. यानी ग्राहकों को कुल 6GB फ्री 4G डेटा मिलेगा. इसे सबसे पहले MSP ने स्पॉट किया था.

ये ऑफर जियो प्राइम मेंबर्स के लिए ओपन हैय हालांकि इसका फायदा चुनिंदा यूजर्स को ही दिया जा रहा है. ऐसे में अपनी उपलब्धता के लिए आपको माय जियो ऐप का रूख करना होगा. हमने एक दो यूजर्स के ऐप्स देखें हैं जिनमें अतिरिक्त डेटा नजर नहीं आया है. ऐसे में आप माय जियो ऐप में माय प्लान्स सेक्शन जरूर देखें. अगर आपको यहां जियो सेलिब्रेशन पैक नजर आ रहा है, यानी आपको 2GB डेटा मुफ्त में दिया जा रहा है.

Advertisement

आपको बता दें भारतीय बाजार में जियो की एंट्री 2016 में हुई थी. तब से लेकर अब तक कंपनी अपने प्लान्स को लेकर काफी आक्रामक रही है. अभी भी बेस्ट 4G प्लान्स कंपनी की ही झोली में हैं. जियो के आने के बाद से ही बाकी कंपनियों ने अपने प्लान्स सस्ते कर दिए. जियो ने अपने कई सस्ते कॉम्बो प्लान्स पेश किए, इसी के बाद से बाकी कंपनियों ने भी कॉल, डेटा और एसएमएस वाले सस्ते कॉम्बो प्लान्स पेश करने शुरू किए. फिलहाल भारत का नाम उन देशों में शामिल है, जहां सस्ता डेटा मिलता है.

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें जियो जल्द अपने गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस को भी भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है. इसकी लॉन्चिंग साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक हो सकती है. फिलहाल देश के चुनिंदा शहरों में इसकी टेस्टिंग हो रही है. गीगाफाइबर के जरिए ग्राहकों को 100MBPS की स्पीड वाला डेटा दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement