रिलायंस जियो भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो चुका है. अब कस्टमर्स को दिए जाने वाले प्रीव्यू ऑफर्स भी वेलकम ऑफर में तब्दील हो गए हैं. इससे आपको कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन अब एक दिन में हाई स्पीड से सिर्फ 4GB डाउनलोड कर सकते हैं.
5 सितंबर से जियो का वेलकम ऑफर सभी 4जी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है. लॉन्च के दौरान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो सिम 15 मिनट में मिल जाएंगे. लेकिन यहां ग्राउड रिपोर्ट कुछ और ही कहती है.
सिम फ्री है और 31 दिसंबर तक इसमें अनलिमिटेड 4जी डेटा दिया जा रहा है . कंपनी ने कहा है कि जियो सिम रिलायंस डिजिटल, डिजिटल एक्सप्रेस और एक्सप्रेस मिनी से ले सकते हैं. लेकिन पिछले 15 दिनों से हालात ऐसी है कि कई जगहों पर 1,500 रुपये में जियो सिम अवैध रूप से बेचे जा रहे हैं. हमने कुछ रिलायंस डिजिटल का मुयायना किया है तो दिलचस्प और हैरान कर देने वाली बाते सामने आईं.
रिलायंस डिजिटल शोरूम, ग्रेट इंडिया प्लेस (GIP) मॉल नोएडा
यहां का स्टोर 11 बजे दिन में खुलता है और जब हम यहां 2.30 बजे पहुंचे हमें 10 से 15 लोग मिले. हमें यहां पता चला कि उन लोगों का फॉर्म भरा जा रहा है जिन्हें 12 सितंबर को सिम दिया जाएगा.
इसके बाद हमें वहां के एक कर्मचारी ने बताया कि 9 सितंबर के लिए 4,600 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. हर मिनट लोग इसके लिए यहां पहुंच रहे हैं.
हमने उनसे जब यह पुछा कि आपके पास कितने सिम है तो उन्होंने बताया कि सिर्फ 150 सिम ही उपलब्ध थे.
यानी रिलायंस जियो के लॉन्च के दिन इस स्टोर में 150 सिम उपलब्ध थे और पहले दिन 9 सितंबर के लिए 4,600 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. मतलय यह कि एक सिम पर 8 लोग हुए और इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि कस्टमर को 9 सितंबर को सिम मिल ही जाएगा.
आने वाले दिनों में अगर एक दिन के लिए 150 सिम से ज्यादा उपलब्ध होंगे तब ही यह स्थिति बदल सकती है.
रिलायंस डिजिटल, लॉजिक्स मॉल, नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो
रिलायंस जियो का सिम के बारे में जानकारी के लिए यहां गए तो यह स्टोर हमें लगभग खाली मिला. GIP मॉल जैसे ही यहां भी एंट्रेस पर काउंटर बंद होने की जानकारी मिली. हालांकि यहं दो से तीन लोग सिम के रजिस्ट्रेशन के लिए मौजूद थे.
जब यहां के सिक्योरिटी गार्ड से बात की तो उसने नाम और नंबर लिखने के बाद एक टोकन दिया. उसने यह भी कहा कि 26 अक्टूबर तक कॉल करके ये पूछ लें कि सिम उपलब्ध है या नहीं. यानी करीब दो महीने बाद.
दिलचस्प बात यह है कि हमारे टोकन का नंबर 63 था ऐसे में यह समझ पाना मुश्किल है कि अगर लाइन में मैं 63 नंबर पर हूं तो इसके लिए 2 महीने क्यों ?
जब हमने मॉल के एक शख्स से ये पूछा कि क्या आप दो महीने का इंतजार करेंगे सिम के लिए ? उन्होंने कहा, ' मुझे सिर्फ नाम लिखना है इसके लिए पैसे नहीं लग रहे हैं. अगर सिम आ जाएगा तो वो हमें कॉल करेंगे फ्री में. अगर नवंबर तक भी सिम मिल गया तो मेरे पास एक महीने होंगे फ्री इंटरनेट यूज करने के लिए. इसमें क्या खराबी है.'
गौरतलब है कि 31 दिसंबर तक फ्री वाले प्लान खत्म हो जाएंगे. सिम लेने में ही जब नवंबर हो जाएं तो उन दावों का क्या जो लॉन्च के दौरान मुकेश अंबानी ने किए थे? इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.