scorecardresearch
 

Jio: 399 रुपये के प्लान में ऐसे मिल रहा है 100 रुपये का डिस्काउंट

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए एक नया हॉलीडे हंगामा ऑफर पेश किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए एक नया हॉलीडे हंगामा ऑफर पेश किया है. ये ऑफर कंपनी के पॉपुलर 399 रुपये वाले प्लान के लिए दिया गया है. इस प्लान को रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 100 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इससे इस प्लान की कीमत घटकर 299 रुपये हो जाएगी.

जियो का ये हॉलीडे हंगामा ऑफर सीमित समय के पेश किया गया है. ग्राहक इस ऑफर का लाभ 1 जून से 15 जून के बीच ले सकते हैं. हालांकि ग्राहकों को 399 रुपये वाले प्लान में 100 रुपये का कैशबैक प्राप्त करने के लिए PhonePe से भुगतान करना होगा. ये भुगतान ग्राहकों को मायजियो ऐप पर करना होगा.

100 रुपये के कैशबैक का लाभ ग्राहकों को दो भाग में दिया जाएगा. यदि आप केवल मायजियो ऐप से रीचार्ज कराते हैं तो आपको 50 रुपये का कैशबैक वाउचर दिया जाएगा, जिससे आपको को 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं अगर आप मायजियो ऐप पर फोनपे के जरिए भुगतान करेंगे तब आपको 50 रुपये कैशबैक के रूप में मिलेगा.

Advertisement

जियो के 399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 SMS और प्रतिदिन 1.5GB 4G डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इस तरह इस प्लान में कुल 126GB डेटा 84 दिनों के लिए दिया जाता है. साथ ही ग्राहकों को 1.5GB डेटा की सीमा समाप्त हो जाने के बाद 64kbps की स्पीड से इंटरनेट की सेवा उपलब्ध कराई जाती है.

Advertisement
Advertisement