रिलायंस जियो ने Vivo स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक नये ऑफर को पेश किया है जिसके तहत यूजर्स 168GB तक 4G डेटा जीत सकते हैं. 'वीवो जियो क्रिकेट मेनिया' में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को अपने फेवरेट IPL टीम का नाम लिखकर मैसेज करना होगा. इसके बाद जियो ग्राहक के फेवरेट टीम की हार, जीत या ड्रा किसी भी कंडीशन में 4G डेटा देगा.
vivo स्मार्टफोन यूजर्स को 10 मई से पहले अपने टीम को सेलेक्ट करना होगा. अगर यूजर्स 30 अप्रैल के बाद रजिस्टर करते हैं तो जियो अपने कॉम्पलिमेंटरी डेटा को 50 फीसदी तक कम कर देगा. ये ऑफर केवल उन्हीं यूजर्स के लिए है जिनके पास जियो कनेक्शन और वीवो स्मार्टफोन हो. यूजर्स द्वारा जीते गये डेटा को कंपनी अगले 10 रिचार्जों में यूजर्स के अकाउंट में डेटा बूस्टर पैक के जरिए डाल देगी. जो कि जून 1 से 31 मार्च 2018 तक होगी. हालांकि यूजर्स को एक्सट्रा डेटा पाने के लिए हर महीने 303 या उससे ज्यादा का कराना होगा.
168GB डेटा पाने के लिए क्या करना होगा?
यूजर्स को अपना फेवरेट टीम सेलेक्ट करने के लिए VJ टाइप कर स्पेस देने के बाद वेबसाइट पर दिए फेवरेट टीम के कोड को सेलेक्ट कर डालना होगा और इसे 59009 पर SMS करना होगा. ये पहली बार सेलेक्ट किया गया टीम ही मान्य होगा.
इसके बाद यूजर्स को फेवरेट टीम की जीत पर 3GB, ड्रा पर 2GB और हार पर 1GB डेटा दिया जाएगा.
अगर यूजर की फेवरेट टीम क्वालिफायर तक पहुंचती है तो जियो कॉम्पलिमेंटरी डेटा को दुगुना कर देगी और टीम अगर फाइनल पहुंचती है और फाइनल जीत जाती है तो यूजर को क्रमश: तीन गुना और चार गुना डेटा दिया जाएगा. अंत में यूजर इन सभी को जोड़ा जाए तो 168GB डेटा तक जीत सकता है.