scorecardresearch
 

अब Mobikwik से भी खरीदा जा सकता है JioPhone

डिजिटल पेमेंट्स ऐप Mobikwik पर अब ग्राहक रिलायंस जियो के बहुचर्चित 4G फीचर फोन जियो फोन को खरीद सकते हैं. ग्राहक जियोफोन को Mobikwik ऐप से पुरानी कीमत में ही खरीद सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि Mobikwik पहला प्लेटफॉर्म है जिस पर जियोफोन को आधिकारिक तौर पर सेल किया जा रहा है.

Advertisement
X
जियोफोन
जियोफोन

Advertisement

डिजिटल पेमेंट्स ऐप Mobikwik पर अब ग्राहक रिलायंस जियो के बहुचर्चित 4G फीचर फोन जियो फोन को खरीद सकते हैं. ग्राहक जियोफोन को Mobikwik ऐप से पुरानी कीमत में ही खरीद सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि Mobikwik पहला प्लेटफॉर्म है जिस पर जियोफोन को आधिकारिक तौर पर सेल किया जा रहा है.

इससे पहले जियोफोन को मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी के पोर्टल Jio.com और MyJio ऐप सेल किया जाता था.

इस खास मौके पर बोलते हुए MobiKwik के बिजनेस हेड बिक्रम बिर सिंह ने कहा कि, भारत में जियोफोन को सेल करने वाला पहला मोबाइल वॉलेट बनने पर हमें गर्व है. यूजर्स चार आसान स्टेप्स में फोन को बुक कर सकते हैं साथ ही बड़े फायदे भी उपलब्ध करा सकते हैं.

Mobikwik ऐप पर JioPhone खरीदने के बाद ग्राहकों को जियो की तरफ से ट्रांजैक्शन डिटेल के साथ SMS भेजा जाएगा. साथ ही ये भी जानकारी दी जाएगी कि जियोफोन को कलेक्ट कहां से करना है. साथ ही स्टोर पर ग्राहकों को अपना पहचान पत्र भी दिखाना होगा.

Advertisement

पिछले महीने जियोफोन के संबंध में काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने एक रिपोर्ट दी थी कि, 2017 की चौथी तिमाही में रिलायंस जियो फोन 27 फीसदी बाजार हिस्सेदारी (बिक्री के आधार पर) के साथ देश का शीर्ष फीचर फोन ब्रांड बन गया है.

काउंटरप्वाइंट ने कहा कि 1,500 रुपये मूल्य वाली जियो फोन की आपूर्ति में चौथी तिमाही के अंत में तेजी आई और यह डिवाइस मांग और आपूर्ति के अंतर को पाटने में सफल रही.

काउंटरप्वाइंट के एसोसिएट निदेशक तरुण पाठक ने बताया, 'इस फोन की रिकार्ड बिक्री के प्रमुख कारणों में 60 लाख से ज्यादा प्रीऑर्डर के साथ ही कई फीचर फोन यूजर्स द्वारा इस फोन में अपग्रेड करना रहा.'

Advertisement
Advertisement