scorecardresearch
 

रिलायंस जियो के नाम हुआ यह वर्ल्ड रिकॉर्ड...

रिलायंस जियो अपने लॉन्च के पहले से ही सुर्खियों में है. अपने वेलकम ऑफर के तहत 3 महीनों के लिए 4G डाटा देने वाले जियो ने अब वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है.

Advertisement
X
रिलायंस जियो
रिलायंस जियो

Advertisement

रिलायंस जियो ने रविवार 9 अक्टूबर को यह ऐलान किया है कि जियो के लॉन्च के पहले ही महीने में 16 मिलियन सब्सक्राइबर बनाकर इसने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया है. जियो ने यह मुकाम दुनिया के किसी भी टेलिकॉम ऑपरेटर के मुकाबले जल्दी पाया है.

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो वेलकम ऑफर को मिले रिस्पॉन्स से हम बहुत खुश हैं. हमें इस बात की बेहद खुशी है कि लोग इस सर्विस का पूरा लाभ उठा रहे हैं. हम अपने ग्राहकों के उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

ये हैं रिलायंस जियो की छिपी हुई शर्तें, क्या फ्री है और क्या नहीं

जियो ने आधार कार्ड पर आधारित पेपरलेस जियो सर्विस 3,100 शहरों में शुरू किया है. इससे सिम एक्टिवेशन की प्रक्रिया आधार नम्बर बताने पर मिनटों में पूरी हो जाती है. यह सर्विस जल्द ही देश के दूसरे शहरों में भी शुरू किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement