scorecardresearch
 

Jio 5G हैंडसेट की शुरुआती कीमत होगी 5,000 रुपये, बाद में होगा 2,500 का!

Reliance Jio अगले साल भारत में 5G हैंडसेट लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक़ इसकी क़ीमत 5,000 होगी और फिर कम हो कर 2,500 तक हो जाएगी.

Advertisement
X
Jio
Jio
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Reliance Jio 5G हैंडसेट 5,000 में लॉन्च किया जा सकता है
  • लॉन्च के बाद Jio 5G हैंडसेट 2500 रुपये से 3000 में भी बिक सकता है

Reliance Jio भारत में सस्ते 5G हैंडसेट्स लेकर आ सकता है. ये ठीक वैसा ही होगा जैसे कंपनी ने 4G हैंडसेट्स लॉन्च किए थे. रिपोर्ट के मुताबिक़ Reliance Jio के 5G हैंडसेट्स की क़ीमत भारत में 5,000 रुपये से शुरू हो सकती है.

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ शुरुआत में Jio अपने 5G हैंडसेट्स को 5,000 रुपये में बेचेगी, लेकिन बाद में इसे  2,500 रुपये से 3,000 रुपये तक किया जा सकता है.

Reliance Jio की तरफ़ से 2G मुक्त भारत की बात पहले ही कई गई है और कंपनी इसके तहत भारत के 20-30 करोड़ 2G मोबाइल फ़ोन यूज़र्स को टार्गेट करने की तैयारी में है.

PTI ने जियो ऑफिशियल के हवाले से कहा कि कंपनी चाहती है कि डिवाइस की कीमत 5,000 रुपये से कम हो. सेल बढ़ने के बाद क़ीमत को घटा कर 2,500 रुपये से 3,000 रुपये तक कर सकते हैं.

ग़ौरतलब है कि अभी 5G स्मार्टफोन्स भारत में महँगे हैं. कम से कम इनके लिए 30,000 रुपये खर्च करने होते हैं. हालाँकि Jio के 5G हैंडसेट्स बेसिक फीचर-स्मार्टफोन जैसे ही होने की उम्मीद है.

Advertisement

ग़ौरतलब है कि भारत में Reliance Jio कब 5G लेकर आएगी अभी ये साफ़ नहीं है. कंपनी की तरफ़ से अभी कोई टाइमलाइन नहीं बताया गया है.

Reliance Jio ये साफ़ कर चुकी है कि कंपनी के पास 5G रेडी नेटवर्क तैयार है और स्पेक्ट्रम मिलते ही इसे पैन इंडिया बेसिक पर शुरू कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले ही गूगल के साथ कम क़ीमत वाले स्मार्टफोन्स को लेकर पार्टनरशिप भी की है. हालाँकि ये 5G के लिए नहीं, बल्कि 4G और स्टैंडर्ड हैंडसेट्स के लिए किया गया है.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement