ये सभी यूजर्स को पता है कि अब रिलायंस जियो की सेवाएं मुफ्त नहीं रहीं. अब ग्राहकों को जियो की सेवाओं के लिए रिचार्ज कराना होगा. इसके लिए कंपनी ने धन धना धन ऑफर को पेश किया है, जिसके तहत एक बार रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को तीन महीने के लिए जियो की सेवा मिलेगी.
ये पहले से ही मालूम है कि धन धना धन ऑफर में 309 रुपये के रिचार्ज में फ्री वॉयस कॉल और 1GB 4G प्रतिदिन की सुविधा दी जा रही है और 509 रुपये के रिचार्ज में ये लिमिट 2GB की है. इसके अलावा 149 रुपये का प्रीपेड प्लान भी मौजूद है, लेकिन अब जियो ने अपने प्लान को अपडेट करते हुए नए प्रीपेड और पोस्टपेड के लिए कुछ नए प्लान्स पेश किए हैं. हम आपको प्रीपेड यूजर्स के लिए कुछ ऑफर्स की जानकारी यहां दे रहें हैं.
प्रीपेड यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान है, 19 रुपये का, जिसकी वैलिडिटी 1 दिन की है और इसमें प्राइम मेंबर्स को अनलिमेटेड कॉल के साथ 200MB डेटा मिलेगा और नॉन प्राइम मेंबर्स को केवल 100MB डेटा दिया जाएगा. दूसरा प्लान है 49 रुपये का, इसकी वैलिडिटी 3 दिन तक रहेगी. इसमें प्राइम मेंबर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉल और SMS के साथ 600MB और नॉन प्राइम मेंबर्स को 300MB डेटा ही दिया जाएगा.
इसके बाद नंबर आता है 96 रुपये वाले प्लान की जिसकी वैलिडिटी 7 दिन की है. इस प्लान में जियो प्राइम मेंबर्स को हर दिन 1GB की लिमिट के साथ अनलिमिटेड दिया जाएगा और नॉन प्राइम मेंबर्स को केवल 600MB डेटा की ही लिमिट दी जाएगी. इस पैक में भी अनलिमिटेड कॉल और SMS की सुविधा मिलेगी.
149 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, फ्री नेशनल रोमिंग, 300 SMS और जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ प्राइम मेंबर्स को एक महीने के लिए 2GB डेटा और बाकी यूजर्स को 1GB डेटा का लाभ मिलेगा.
इसी तरह हर प्लान कुछ तरह से अपडेट किए गए हैं और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए तीन नए पैक भी पेश किए गए हैं जिसे ग्राहक जियो के वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं. बता दें कि रिलायंस जियो के महंगे प्लान्स का लाभ लेने के लिए जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन होना अनवार्य है. इसके अलावा 309, 509, 999, 1,999, 4,999 और 9,999 रुपये के प्लान भी जियो के तरफ ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.