scorecardresearch
 

सैमसंग और एलजी के सभी 4G LTE स्मार्टफोन्स में मिलेगा जियो प्रीव्यू ऑफर

आपके पास 4G वाला स्मार्टफोन है और 4G इंटरनेट के लिए काफी पैसे देने हो रहे हैं तो हम आपको फ्री 4G डेटा पाने का एक तरीका बताते हैं.

Advertisement
X
रिलांस दे रहा है फ्री 4G इंटरनेट
रिलांस दे रहा है फ्री 4G इंटरनेट

Advertisement

4जी डेटा यानी हाई स्पीड इंटरनेट और हाई स्पीड इंटरनेट यानी एचडी वीडियो, गेम्स, ब्राउजिंग और डाउनलोडिंग. अगर यह अनलिमिटेड हो तो और भी अच्छा. अगर फ्री मिल जाए तो और भी बेहतर. हम बात कर रहे हैं रिलायंस जियो की. कंपनी ने ऐलान किया है कि सैमसंग और एलजी के सभी 4G LTE वाले स्मार्टफोन में 3 महीने तक के लिए जियो प्रीव्यू ऑफर दिए जाएंगे.

गौरतलब है रिलायंस फिलहाल जियो सर्विस के तहत प्रिव्यू ऑफर चला रहा है . इसके तहत 90 दिनों तक फ्री अनलिमिटेड 4G इंटरनेट दिए जा रहे हैं. इसके अलावा एचडी वॉयस कॉल, एचडी वीडियो कॉल, एप, डेटा और एसएमएस जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. इससे पहले तक यह ऑफर सिर्फ रिलायंस के लाइफ स्मार्टफोन के लिए ही थे.

ऐसे पाएं ऑफर

  • इसके लिए आपको रिलायंस मोबाइल स्टोर, रिलायंस डिजिटल या डिजिटल एक्सप्रेस सेंटर में जाना होगा
  • सैमसंग या एलजी का 4G स्मार्टफोन साथ ले कर जाएं
  • दो फोटो, अड्रेस प्रूफ और आधार कार्ड भी साथ ले जाएं
  • स्टोर में आपको सिम दिए जाएंगे और 4 घंटे के अंदर आपका नंबर शुरू हो जाएगा
  • टेली वेरिफिकेशन के लिए आपके पास कॉल आएगी जिसके जरिए आपकी पहचान की जाएगी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मीडिया डायरेक्टर उमेश उपाध्याय ने एक ट्वीट के जरिए कहा है, 'जिसके पास भी #LG और #Samsung फ़ोन है वह #Jio की बेहतरीन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकता है. इससे लाखों को फ़ायदा होगा.'

Advertisement
Advertisement