scorecardresearch
 

ग्राहकों को 'धन धना धन' करते JIO को हुआ इतने का घाटा...

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली नई टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध घाटा अक्तूबर-मार्च दौरान 22.5 करोड़ रुपये रहा है. जियो के लिए ये ऐसा समय रहा है जब कंपनी ने कोई कमाई नहीं कि बल्कि लगातार ग्राहकों को नए-नए ऑफर्स दिए गए.

Advertisement
X
Jio
Jio

Advertisement

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली नई टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध घाटा अक्टूबर-मार्च दौरान 22.5 करोड़ रुपये रहा है. जियो के लिए ये ऐसा समय रहा है जब कंपनी ने कोई कमाई नहीं कि बल्कि लगातार ग्राहकों को नए-नए ऑफर्स दिए गए.

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि एक साल पहले इस ड्यूरेशन में कंपनी का नेट लॉस 7.46 करोड़ रुपये था. गौरतलब है कि जियो ने सितंबर 2016 में अपनी सेवाएं शुरू की थीं. जियो हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज की लिस्टेड यूनिट नहीं है ऐसे में उसे अपनी तिमाही के रिजल्ट की जानकारी देने की जरुरत नहीं है.

पूरे फायनेंशियल इयर के आंकड़ें बताते हैं कि 2016-17 में कंपनी का शुद्ध घाटा 31.37 करोड़ रुपये रहा है जो 2015-16 के फायनेंशियल इयर में 15.71 करोड़ रुपये था. वैसे अभी भी कंपनी का धन धना धन ऑफर जारी है. ग्राहकों के लिए ये हैं ऑफर्स-

Advertisement

Prime मेंबर्स के लिए ऑफर
पहले से बने प्राइम मेंबर्स के लिए प्लान है जिसमें 309 रुपये में अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉयस कॉल, अनलिमिटेड SMS और जियो ऐप्स एक्सेस के साथ 1GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा, दूसरा प्लान है जिसमें 509 रुपये में सारे ऑफर वैसे ही होंगे केवल डेटा 2GB तक उपयोग करने की सुविधा अलग से मिलेगी.

जो Jio प्राइम मेंबर नहीं हैं उनके लिए ये है ऑफर
नॉन जियो प्राइम मेंबर्स के लिए जो प्लान है इसमें नए सिम लेने वाले भी शामिल हैं उसमें अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉयस कॉल, अनलिमिटेड SMS और जियो ऐप्स के फ्री एक्सेस पाने के लिए 408 (309+99) रुपये का रिचार्ज काराना होगा इसमें प्रतिदिन डेटा उपयोग कि लिमिट 1GB होगी और दूसरे प्लान में 608 (509+99) रुपये के रिचार्ज में 2GB डेटा उपयोग की लिमिट होगी.

उदाहरण के तौर पर अगर आप जियो प्राइम मेंबर है, लेकिन इसके बाद कोई रीचार्ज नहीं कराया है तो आप 309 रुपये का रीचार्ज करा सकते हैं. लेकिन आपको 99 रुपये का भी रीचार्ज कराना होगा. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की होगी और आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसके साथ ही आप हर दिन 1GB डेटा भी यूज कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement