scorecardresearch
 

10वीं सालगिरह पर एप्पल अपने नए आईफोन में करेगा बड़ा बदलाव

कुछ ही दिन पहले  iPhone7 और iPhone7 Plus लॉन्च  हुआ है और अब iPhone8 में क्या होगा इसकी खबरें आनी शुरू हो गई हैं. जानिए नई रिपोर्ट में क्या कहा गया है.

Advertisement
X
क्या अगला आईफोन बिना होम बटन के आएगा
क्या अगला आईफोन बिना होम बटन के आएगा

Advertisement

अगले साल टेक्नॉलोजी दिग्गज एप्पल अपने खास प्रोडक्ट iPhone की 10वीं सालगिरह मनाएगा. इस बार कंपनी ने दो बेहतरीन iPhone7 और iPhone7 Plus तो लॉन्च किए हैं, लेकिन इनमें कुछ नया नहीं है. इसी साल आईफोन की बिक्री में पहली बार गिरावट भी दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि iPhone8 के डिजाइन में बड़े बदलाव के साथ कई नई चीजें जुड़ेंगी.

न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल अपने अगला स्मार्टफोन यानी iPhone8 से होम बटन को हटा लेगा. हालिया iPhone7 और iPhone7 Plus के होम बटन में भी बड़ा बदलाव है, क्योंकि अब इसे आप क्लिक नहीं कर सकते हैं. यह टैप्टिक इंजन के तहत फोर्स टच पर काम करता है.

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फिजिकल होम बटन को वर्चुअल बटन से रिप्लेस करने की तैयारी में हो स्क्रीन के अंदर ही होगा. इसके अलावा यह भी खबर है कि अगले आईफोन से बेजल भी खत्म कर दिया जाएगा यानी पुरे फोन पर सिर्फ डिस्प्ले ही होगा. फिलहाल बाजार में ऐसे स्मार्टफोन कम हैं जिनके बेजल्स नहीं हैं.

Advertisement

इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि अगले आईफोन के साथ कंपनी फिर से ग्लास डिजाइन की तरफ रुख करेगी. पहले भी कंपनी ने iPhone 4 के साथ ऐसा किया है.

Advertisement
Advertisement