scorecardresearch
 

क्वॉल्कॉम चिपसेट वाले 900 मिलियन एंड्रॉयड डिवाइस में हैं ये खामियां

एंड्रॉयड यूजर्स की सिक्योरिटी कई बार खतरे में होती है, रिसर्चर्स के मुताबिक इस बार क्वॉल्कॉम चिपसेट वाले डिवाइस में खामी पाई गई है जिसे क्वाड रूटर बताया जा रहा है.

Advertisement
X
चेक प्वॉइंट सिक्योरिटी एजेंसी ने जारी किया डेटा
चेक प्वॉइंट सिक्योरिटी एजेंसी ने जारी किया डेटा

Advertisement

एंड्रॉयड यूजर्स एक बार फिर से खतरे में हैं, रिपोर्ट के मुताबिक क्वॉलकॉम के चिपसेट वाले स्मार्टफोन्स और टैबलेट में क्वॉड रूटर पाया गया है. यानी दुनिया भर के 900 मिलियन एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट में मैलवेयर अटैक हो सकता है.

बताया जा रहा है कि एंड्रॉयड मार्शमैलो और पुराने क्वॉल्कॉम चिपसेट में 4 खामियां पाई गई हैं जिन्हें Quadrooter कहा जा रहा है. इसके जरिए अटैकर किसी भी क्वॉल्कॉम प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन का रूट एंट्री पा सकते हैं यानी उन्हें रूट लेवल एक्सेस मिल सकता है.

ताजा रिसर्च के मुताबिक यह 900 मिलियन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और टैबलेट में पाया जा सकता है. एंड्रॉयड की यह खामियां लास वेगस में DEF CON 24 सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस के दौरान चेक प्वॉइंट रिसर्चर्स की टीम ने किया है.

गौरतलब है कि क्वॉल्कॉम पॉपुलर चिपसेट कंपनी है जिसका मॉडर्न बेसबैंड मार्केट में यानी LTE चिपसेट में 65 फीसदी शेयर है.

Advertisement

रिसरचर्स के मुताबिक एक खतरनाक एप के जरिए स्मार्टफोन में अटैक किया जा सकता है. अटैकर इसके लिए मैलवेयर प्रोग्राम लिखकर विक्टिम के डिवाइस में भेजता है. इंस्टॉल होने के बाद यह मैलवेयर स्मार्टफोन का रूट ऐक्सेस कर लेता है.

घबराने की जरूरत नहीं, लेकिन सिक्योरिटी पैच इग्नोर न करें
गूगल के मंथली सिक्योरिटी अपडेट के जरिए चार में से तीन खामियों को फिक्स कर दिया गया है. आने वाले सितंबर सिक्योरिटी अपडेट में बची हुई खामियां भी ठीक कर ली जाएंगी.

नेक्सस डिवाइस में ओटीए अपग्रेड के जरिए इसे पहले ही फिक्स किया जा चुका है.

चेक प्वॉइंट रिसर्चर्स की टीम ने एक एप के बारे में बताया है जिसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन में क्वाडरूट के बारे में पता लगा सकत हैं. यहां क्लिक करके आप वह एप डाउनलोड कर सकते हैं.

सिक्योरिटी अपडेट में देर न करें
हमारी सलाह है कि आपके स्मार्टफोन में कोई भी सिक्योरिटी पैच अपडेट आए तो आप उसे फौरन इंस्टॉल कर लें.

Advertisement
Advertisement