scorecardresearch
 

स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ ऑल-ग्लास डिजाइन में आ सकता है iPhone 8 : Report

आने वाला है iPhone 8. जानें क्या कहती हैं रिपोर्ट्स...

Advertisement
X
Representational image
Representational image

Advertisement

iPhone जब भी आता है, मार्केट में सुर्खियां बटोर लेता है. इस बार भी iPhone 8 के आने से पहले ही फोन चर्चा में है क्योंकि रिपोर्ट्स का दावा है कि ये फ्रंट से ऑल-ग्लास और बैक से स्टेनलेस स्टील फ्रेम में आएगा.

हाल ही में आई डिजिटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार- iPhone 8 में iphone 4 की तरह ऑल-ग्लास बॉडी होगी. iPhone 8 में पहले की ही तरह एलुमिनियम बैक कवर डिजाइन नहीं होगा बल्कि नया डिजाइन होगा. जिसमें दो ग्लास पैन्स और बीच में एक मेटल फ्रेम होगा. मेटल स्टेनलेस स्टील का बना होगा जिसे फोर्जिंग प्रोसेस द्वारा तैयार किया गया है. इससे फोन की मजबूती भी सही रहेगी और लागत कम आएगी और बनने का समय भी कम लगेगा.


Lenovo P2: एक बार चार्ज करें और 18 घंटे तक लगातार फिल्में देखें

Advertisement

इस फोन के बॉडी कम्पोनेन्ट को Foxconn और US बेस्ड कंपनी Jabil ने बनाया है. ये वही कंपनी है जिसने iPhone 4 का स्टेनलेस स्टील फ्रेम डिजाइन किया था. ऐपल को अपने एलुमिनियम केसिंग पर हमेशा से भरोसा रहा है जिसे कंपनी ने अपने फ्लैगशिप फोन iPhone 7 और iPhone 6 में एड किया था. iPhone 7 का ग्लॉसी जेट ब्लैक वेरिएंट ग्राहकों को बहुत पसंद आया था. इस तरह शायद ऐपल ने ऑल-ग्लॉस iPhone के एक्सेपटेंस को टेस्ट किया था.

अगर ये ऑल-ग्लॉस बॉडी की खबर लॉन्च के वक्त सही निकलती है. तो आपको ये जानने में भी दिलचस्पी होगी कि आने वाले iPhone 8 में फिजिकल होम बटन नहीं होगा. साथ ही ये फोन वायरलेस चार्जिंग वाला होगा. ऐपल फोन के डिस्प्ले में होम और टच ID सेल्फी कैमरा के साथ एमबेड कर सकता है.

Advertisement
Advertisement