scorecardresearch
 

स्मार्टफोन प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 830 में हो सकती है 8GB रैम!

क्वालकॉम ने हाल ही में नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 लॉन्च किया है, जिसे फिलहाल किसी स्मार्टफोन में नहीं लगाया गया है. पर अफवाहों और कुछ चीनी एनालिस्ट्स की मानें, तो कंपनी स्नपैपड्रैगन 830 प्रोसेसर बना रही है जिसमें 8GB रैम का सपोर्ट मिलेगा.

Advertisement
X
कंपनी की तरफ से 830 प्रोसेसर की कोई जानकारी नहीं दी गई है
कंपनी की तरफ से 830 प्रोसेसर की कोई जानकारी नहीं दी गई है

Advertisement

क्वालकॉम ने हाल ही में नया मोबाइल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे फास्ट स्मार्टफोन प्रोसेसर होगा. फिलहाल यह प्रोसेसर किसी स्मार्टफोन में नहीं आया है, पर खबरों की माने तो कंपनी स्नैपड्रैगन 830SoC पर काम कर रही है जिसमें 8GB रैम सपोर्ट होगा.

खबरों के मुताबिक यह स्नैपड्रैगन 830 सिस्टम ऑन चिप (SoC) स्मार्टफोन में 8GB रैम सपोर्ट करेगा, जिससे मोबाइल की दुनिया में काफी बदलाव आ सकता है. चीनी एनालिस्ट पैन जियूतैंग के मुताबिक, कंपनी इसे MSM8998 मॉडल के नाम से बाजार में पेश कर सकती है.

गौरतलब है कि अभी तक क्वालकॉम के प्रोसेसर अधिकतम 4GB रैम सपोर्ट करते हैं, जबकि हाल ही में लॉन्च हुआ स्नैपड्रैगन 820 6GB रैम सपोर्ट करेगा.

हालाकिं कंपनी की तरफ से 830 प्रोसेसर के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है. क्वालकॉम को अपने 820 प्रोसेसर से काफी उम्मीदे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी का नया प्रोसेसर स्मार्टफोन कंपनियों और यूजर्स को कितना पसंद आता है.

Advertisement
Advertisement