scorecardresearch
 

WhatsApp स्टिकर्स से ऐसे विश करें Republic Day

Republic Day Wish करने के लिए आप WhatsApp का भी यूज कर सकते हैं, मैसेज के लिए नहीं. बल्कि WhatsApp Stickers के लिए. आप खुद से तैयार भी कर सकते हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

26 जनवरी सेलिब्रेट करने के लिए आप वॉट्सऐप पर लोगों को संदेश भेजते हैं, टेक्स्ट करते हैं, फेसबुक स्टेटस लगाते हैं. वॉट्सऐप का नया फीचर स्टिकर्स है, जिसे अब आप 26 जनवरी मनाने के लिए यूज कर सकते हैं. हालांकि वॉट्सऐप में 26 जनवरी के स्टिकर्स इनबिल्ट नहीं होते हैं, इसलिए आपको इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ सकते हैं.

वॉट्सऐप ने स्टिकर्स फीचर्स में थर्ड पार्टी डेवेलपर्स के स्टिकर्स को ऐड करने का ऑप्शन खुला रखा है यानी आप खुद से स्टिकर्स कस्माइज करके यूज कर सकते हैं. हमने आपको इसके स्टेप्स के बारे में पहले भी बताया है कि कैसे आप खुद की या किसी की भी तस्वीरों का कस्टम वॉट्सऐप स्टिकर्स तैयार कर सकते हैं. रिपब्लिक डे पर भी आप ऐसा कर सकते हैं.

गूगल प्ले स्टोर पर जा कर वॉट्सऐप स्टिकर पैक्स डाउनलोड कर लें. स्टेप्स आसान हैं, इसे इंस्टॉल करके स्टिकर्स पर क्लिक करें. यहां आप रिपब्लिक डे से जुड़े स्टिकर्स सर्च कर सकते हैं. यहां अपने मनचाहे स्टिकर्स पर क्लिक करके ऐड टु वॉट्सऐप पर क्लिक करें. स्टिकर्स ऐड हो जाएंगे. अप वॉट्सऐप ओपन करके चैट बॉक्स मे आपको स्टिकर्स दिखेंगे. ये स्टिकर्स यहां हमेशा रहेंगे जब तक आप रखना चाहें. इसलिए बार बार स्टिकर्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

अगर आप 26 जनवरी पर अपनी या किसी की तस्वीरों को सेंड करके विश करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कस्टम स्टिकर्स का यूज कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपनी तस्वीर को वेक्टर में बदलें यानी बैकग्राउंड सफेद हो तो ही अच्छे स्टिकर्स बन पाते हैं.

गूगल प्ले पर वॉट्सऐप कस्टम स्टिकर्स के भी ऐप हैं. इन्हें डाउनलोड करके लिस्ट में जाएं. यहां आपको अपनी फोटो इंपोर्ट करना का ऑप्शन मिलेगा. आपको क्रॉप करना है और सेव करना है. ऐड टु स्टिकर फीचर यूज करे कन्फर्म करें.  जिस फोटो का स्टिकर बनाना है उसे  PNG फॉर्मैट में  सेव करें. एक  बार 3 या 4 फोटो सेव कर लें ताकि आसानी से एक बार मं कई स्टिकर्स बना सकें.

वॉट्सऐप ओपन करके चैट्स में जाएं और यहां स्टिकर्स पर क्लिक करें अब आपने जो स्टिकर ऐड किया है यहां ऑप्शन दिखेगा इसे सेव कर लें.

Advertisement
Advertisement