scorecardresearch
 

iPhone 7 होगा वॉटरफ्रूफ और मिलेगा 3GB रैम: ट्रेंडफोर्स

हाल ही में Apple ने 3D टच वाला iPhone 6S और 6S Plus लॉन्च कर दुनिया भर में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. रिसर्च फर्म ट्रेंडफोर्स के मुताबिक, एक कदम और आगे बढ़ते हुए iPhone 7 वॉटर प्रूफ होगा और उसमें 3GB रैम दिया जाएगा.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

हाल ही में Apple ने 3D टच वाला iPhone 6S और 6S Plus लॉन्च कर दुनिया भर में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. रिसर्च फर्म ट्रेंडफोर्स के मुताबिक, एक कदम और आगे बढ़ते हुए iPhone 7 वॉटर प्रूफ होगा और उसमें 3GB रैम दिया जाएगा. जबकि iPhone 6S में 2GB रैम दिया गया है.

इस रिसर्च फर्म का का दावा है कि 4 इंच का C सीरीज iPhone भी जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला और उसमें भी 3GB रैम होगा. iPhone7 अगले साल के मध्य में लॉन्च हो सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले आईफोन की खासियत रैम और वॉटरप्रूफ बॉडी होगी. वैसे बाजार में इन खूबियों वाले स्मार्टफोन पहले से ही मौजूद हैं.

हालांकि कंपनी के तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है, पर हमेशा से ही आईफोन लॉन्च होने से करीब एक साल पहले से ही इसके स्पैसिफिकेशन लीक होने शुरू हो जाते हैं. कई एक्सपर्ट ने ऐसा भी माना है कि कंपनी जानबूझ कर कंपनी ऐसा करती हैं ताकि लोगों में जानने की इच्छा जगी रहे और फोन का ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो सके.

बहरहाल, खबरों में यह भी है कि C सीरीज का नया iPhone दूसरे आईफोन के मुकाबले सस्ता होगा. माना जा रहा है कि कंपनी एंड्रॉयड के बढ़ते प्रभाव की वजह से ऐसा कर रही है.

Advertisement
Advertisement