scorecardresearch
 

डुअल कोर, क्वाड कोर, हेक्सा कोर और डेका कोर के बाद अब 'किलोकोर'

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के कुछ रिसर्चर्स ने 1,000 कोर वाला प्रोसेसर डिजाइन किया है, जो आम प्रोसेसर के मुकाबले काफी फास्ट होगा.

Advertisement
X
1,000 कोर वाला प्रोसेसर
1,000 कोर वाला प्रोसेसर

Advertisement

आए दिन आपको हम ये बताते हैं कि स्मार्टफोन कंपनी ने कितने कोर वाला प्रोसेसर लॉन्च किया है. 6 कोर, 8 कोर और 10 कोर तक के प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन तो बाजार में मिल जाएंगे. लेकिन रिसर्चर्स की एक टीम ने एक किलोकोर प्रोसेसर बनाया है, यानी इसमें 1,000 कोर लगे हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग की एक टीम ने एक माइक्रो चिप डिजाइन किया है जिसमें 1,000 इंडिपेंडेट प्रोग्राम वाले प्रोसेसरर्स लगाए गए हैं. इस टीम का दावा है कि यह एनर्जी इफिशिएंट किलोकोर चिप है जो 1.78 ट्रिलियन इंस्ट्रक्शन प्रति सेकेंड की स्पीड से कंप्यूटेशन कर सकता है. आपको बता दें कि इस छोटे से चिप में 621 मिलियन ट्रांजिस्टर्स लगाए गए हैं.

इस टीम के हेड बेवन बैस के मुताबिक यह मैक्सिमम स्पीड वाला दुनिया का पहला 1,000 प्रोसेसर वाला चिप है जिसे किसी यूनिवर्सिटी में डिजाइन किया गया है.

Advertisement

हालांकि इसे किसी डिवाइस में यूज करना आसान नहीं है, क्योंकि इसमें काफी काम किए जाने बाकी हैं. लेकिन इस डेवलपमेंट से इतना साफ है कि आने वाले कुछ सालों में स्मार्टफोन कंपनियों के प्रोसेसर्स में ज्यादा से ज्यादा कोर देने की होड़ मचेगी.

बाजार में उपबलब्ध हैं इतने कोर वाले प्रोसेसर
आमतौर पर बजट स्मार्टफोन्स में डुअल कोर से लेकर क्वाड कोर तक के प्रोसेसर्स लगे होते हैं. हाई एंड स्मार्टफोन्स में आपको हेस्काकोर और डेकाकोर प्रोसेसर मिलते हैं.

क्या है प्रोसेसर कोर
प्रोसेसर कोर प्रोसेसिंग युनिट्स होते हैं जो इंस्ट्रक्शन को रीड करके उसे पूरा करते हैं. साधारण शब्दों में कहें तो, कंप्यूटर या स्मार्टफोन्स में किसी भी काम को करने के लिए प्रोसेसर की जरूरत होती है. प्रोसेसर में लगाए गए कोर यूजर्स के कमांड्स मिलते ही काम करना शुरू कर देते हैं. यानी जितने ज्यादा कोर लगे होंगे, प्रोसेससिंग उतना ही फास्ट होगा. सभी कोर अलग अलग फंक्शन्स को रियल टाइम चलाते हैं.

Advertisement
Advertisement