scorecardresearch
 

ओप्पो ला रहा है 24 मेगापिक्सल HD कैमरे वाला स्मार्टफोन

विदेशी कंपनी ओप्पो जल्दी ही एक ऐसा स्मार्टफोन ला रही है जिसका कैमरा बेहद शक्तिशाली है. यह है ओप्पो मिनी N1 और इसमें 24 मेगापिक्सल का अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (HD) कैमरा है.

Advertisement
X
ओप्पो ला रहा है 24 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन
ओप्पो ला रहा है 24 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन

विदेशी कंपनी ओप्पो जल्दी ही एक ऐसा स्मार्टफोन ला रही है जिसका कैमरा बेहद शक्तिशाली है. यह है ओप्पो मिनी N1 और इसमें 24 मेगापिक्सल का अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (HD) कैमरा है.

Advertisement

ओप्पो मिनी N1 आकार में छोटा है और यह उसके सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ओप्पो N1 का ही बेहतर मॉडल है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका कैमरा जो दरअसल 13 मेगापिक्सल का रोटेटिंग है लेकिन अल्ट्रा हाई डेफिनिशन मोड में 24 मेगापिक्सल की क्वालिटी का इमेज ले सकता है. इसका टच स्क्रीन 5 इंच का है.

बताया जा रहा है कि यह 1.3 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 400 क्वॉड कोर प्रॉसेसर से लैस है. यह एंड्रॉयड 4.3 पर आधारित है जिसमें 2जीबी रैम है.

बताया जा रहा है कि इसकी मोटाई 9.2 मिमी है तथा इसका वज़न 150 ग्राम है. इसके कैमरे में सोनी का IMX 214 सेंसर है. यह रोटेटिंग कैमरा है और इसमें एलईडी फ्लैश है. यह कैमरा 1080पी वीडियो 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की रफ्तार से ले सकता है.

इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कयास लगाए ही लगाए जा रहे हैं और अंदाजा है कि इसकी कीमत 30,000 रुपये के आसपास होगी.

Advertisement
Advertisement