सॉफ्टवेयर बनाने वाली दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अब अपने लूमिया स्मार्टफोन से नोकिया का नाम हटा देगी. यानी कि अब नोकिया लूमिया, माइक्रोसॉफ्ट लूमिया के नाम से जानी जाएगी.
माइक्रोसॉफ्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया 'हमारी वैश्विक एवं स्थानीय वेबसाइटें बदलाव के चरण से गुजर रही हैं और आने वाले दिनों में हमारे सोशल चैनलों का भी एक नया नाम होगा. उन्हें माइक्रोसॉफ्ट लूमिया पुकारा जाएगा.’ कंपनी ने कहा, ‘हमने नोकिया लूमिया से माइक्रोसॉफ्ट लूमिया में बदलाव शुरू कर दिया है.’
गौरतलब है कि करीब छह महीने पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने दूरसंचार कंपनी नोकिया के मोबाइल उपकरण कारोबार का करीब 7.5 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया है.
भाषा से इनपुट