scorecardresearch
 

RoBoHon की बिक्री शुरू, आपके साथ डांस भी करेगा यह रोबोट स्मार्टफोन

अगर आपका स्मार्टफोन आपके साथ रोबोट की तरह चले और आपके कहने पर अपने आंखों को प्रोजेक्टर में तब्दील करके फिल्में दिखाए तो कितना अच्छा होगा. भारत में तो नहीं, लेकिन जापान में ऐसे ही स्मार्टफोन RoBoHon की बिक्री शुरू हो गई है.

Advertisement
X
RoBoHon स्मार्टफोन
RoBoHon स्मार्टफोन

Advertisement

RoBoHon, यह शायद दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो रोबोट का तरह चलता और डांस करता है. पिछले साल इसका ऐलान किया गया था और एक वीडियो जारी किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

जापान की मशहूर कंपनी शार्प इलेक्ट्रॉनिक्स RoboHon नाम का रोबोट की तरह दिखने वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. फिलहाल इसकी बिक्री सिर्फ जापान में होगी जहां इसकी कीमत $1800 (120987 रुपये) है. इसे दुनिया के मशहूर ह्यूमनॉयड रोबोट बनाने वाले रोबोटोसिस्ट 'टोमोटैका ताकाहैशी' ने डिजाइन किया है.

RoboHon की हाईट 8 इंच की है और इस रोबोट स्मार्टफोन के पीछे 2 इंच का स्क्रीन लगाई गई है. आसानी से चलने और बात कर पाने वाले इस इस रोबोट के फेस पर एक कैमरा और प्रोजेक्टर लगा हुआ है. 4G LTE सपोर्ट वाला यह रोबोट आपके साथ डांस भी कर सकेगा.

Advertisement

यह RoboHon स्मार्टफोन किसी शख्स को उसकी आवाज और चेहरे से पहचान सकेगा. किसी के मैसेज या फोन आने पर यह रोबोट आपको बताएगा. साथ ही आपके कहने पर आपकी तस्वीर भी लेगा . अगर आप किसी को फोटो या फिल्म दि‍खाना चाहेंगे तो यह रोबोट प्रोजेक्टर के जरिए ऐसा भी करेगा. इसके लिए आपको RoboHon को टच भी नहीं करना होगा.

Advertisement
Advertisement