scorecardresearch
 

क्या यूट्यूब के बेयर ग्रिल्स हैं थॉमस किम, इन्होंने भी किए हैं हैरतअंगेज कारनामे

अगर बहते पानी से स्मार्टफोन चार्ज हो जाए तो क्या बात है, एक बार को इसे इनकार किया जा सकता है. लेकिन ये रिपोर्ट पढ़िए और वीडियो देखिए शायद आप भी ऐसे कर सकते हैं चार्ज.

Advertisement
X
पानी से भी हो सकता है मोबाइल चार्ज
पानी से भी हो सकता है मोबाइल चार्ज

Advertisement

थॉमस किम नाम के एक यूट्यूबर हैं, यानी वो अपने नए इनोवेशन्स को यूट्यूब पर अपलोड करते हैं. इनकी तुलाना आप डिस्कवरी के शो मैन वर्सेड वाइल्ड वाले बेयर ग्रिल्स से कर सकते हैं. ताजा वीडियो में वो अपना iPhone पानी से चार्ज करते दिख रहे हैं.

वैसे आप वीडियो देखकर ही अंदाजा लगा लेंगे कि इन्होंने यह कारनामा कैसे किया है. यह वैसा ही कॉन्सेप्ट है जो दुनिया भर में हाइड्रोइलेक्ट्रिक डैम में यूज होता है. इसे आप छोटा वर्जन कह सकते हैं.

इसमें पानी का झरना वाटर व्हील को घुमा एक जेनेरेटर में पावर स्टोर करता है. इसके बात किम इस पावर का यूज करके आईफोन चार्ज कर लेते हैं. इसके जरिए उन्होंने LED भी जलाकर दिखाया है.

इस तकनीक में उन्होंने प्लास्टिक बॉटल, डिस्पोजेबल प्लैटर, थ्री फेज स्टेपिंग मोटर और रेक्टिफायर सर्किट का यूज किया है. हालांकि इलेक्ट्रिक इंजीनियर बेहतर तरीके से समझ सकते हैं, लेकिन वीडियो से कमोबेश आपको अंदाजा हो जाएगा कि यह कैसे काम करता है.

Advertisement
Advertisement