आईफोन के लिए iOS के नए वर्जन यानी iOS10 का अपडेट आ चुका है. इसके साथ ही आएं हैं कुछ बग जो आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने अपने नए iOS10 के अपडेट के साथ गलती से iPhone की सिक्योरिटी कम कर दी है.
इस खामी के जरिए इसके लोकल बैकअप में अनाधिकृत ऐक्सेस किया जा सकता है.
रूस की एक कंपनी ऐल्कॉमसॉफ्ट ने एक टूल तैयार किया है जिसके जरिए iPhone को क्रैक किया जा सकता है. इसके जरिए ही इस नई खामी का खुलासा हुआ है. इस टूल ने पाया है कि iOS10 अपडेट के बाद जब यूजर बैकअब सेव करता है तो उसे एक नया पासवर्ड वेरिफिकेशन मेकानिज्म दिया जाता है. इसी प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात कही जा रही है.
अटैकर सीधे iOS10 में रखे पासवर्ड प्रोटेक्टेड बैकअप को टार्गेट करता है और अगर उसे इन बैकअप फाइल में से एक फाइल मिलती है तो ऐल्कॉमसॉफ्ट का नया अटैक टूल एन्क्रिप्शन को तोड़ने में मदद करता है.
iTunes बैकअप की यह कमी आईफोन की सिक्योरिटी को सबसे बड़ी खामी के तौर पर देखा जा सकत है जो सिर्फ उनके साथ ही है जिन्होंने iOS10 अपडेट कर लिया है.
हालांकि रूसी कंपनी ऐल्कॉमसॉफ्ट ने यह भी कहा है कि आईफोन या iCloud को तोड़ पाना अब काफी मुश्किल हो गया है, लेकिन कंप्यूटर में स्टोर किए गए iPhone के बैकअप में सेंध लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है.
फोर्ब्स के मुताबिक टेक्नॉलोजी दिग्गज एप्पल को इस मामले के बारे में पता है और वो इसे ठीक कर रही है.
कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा है, ' हमें iOS10 के इस मुद्दे के बारे में जानकारी है जो मैक और कंप्यूटर के iTunes बैकअप के एन्क्रिप्शन पर असर डाल सकता है. हम इसे ठीक इस प्रॉब्लम को अगले सिक्योरिटी अपडेट के साथ ठीक कर लेंगे. हालांकि यह iCloud के बैकअप पर कोई असर नहीं डाल सकता.'
उन्होंने यूजर सिक्योरिटी को लेकर कहा है, 'हम यूजर्स को यह सलाह देते हैं कि वो मैक और पीसी को कठोर पासवर्ड से सिक्योर रखें और उसे किसी अनजान को यूज न करने दें. FileVault में डिस्क एन्क्रिप्शन के साथ ज्यादा सिक्योरिटी उपलब्ध है'