scorecardresearch
 

आईफोन 6 और 6 प्लस की बिक्री शुरू होगी आधी रात से

एप्पल अपने नए हैंडसेट आईफोन 6 और 6 प्लस की बिक्री आधी रात से करेगा. कंपनी अपने नए प्रॉडक्ट की बिक्री आधा रात से ही किया करती है. भारत में पहली बार यह कंसेप्ट आया है.

Advertisement
X
एप्पल iPhone 6 और iPhone 6 Plus
एप्पल iPhone 6 और iPhone 6 Plus

एप्पल अपने नए हैंडसेट आईफोन 6 और 6 प्लस की बिक्री आधी रात से करेगा. कंपनी अपने नए प्रॉडक्ट की बिक्री आधी रात से ही किया करती है. भारत में पहली बार यह कंसेप्ट आया है. एक आर्थिक पत्र ने यह खबर दी है.

Advertisement

भारत में यह फोन 17 अक्टूबर को लॉन्च होना है. बताया जाता है कि पिछले दो दिनों में 5,000 नए हैंडसेट एप्पल स्टोर, मल्टी ब्रांड रिटेल चेन और ई कॉमर्स साइटों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. इन्फीबीम में 2,000 फोन के ऑर्डर मिल चुके हैं. यह भारत में आईफोन 6 की इकलौता ऑनलाइन रिटेलर है.

कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि द मोबाइल स्टोर, यूनिवरसेल, प्लैनेट एम रिटेल और संगीता मोबाइल में आधी रात से बिक्री शुरू होगी. द मोबाइल स्टोरे के सीईओ हिमांशु चक्रवर्ती ने बताया कि भारत में पहली बार आईफोन के लिए इतना क्रेज देखा गया है. हर कोई सबसे पहले यह फोन पाना चाहता है.

आईफोन 6 की कीमतें 53,500 रुपये से शुरू होंगी जबकि आईफोन 6 प्लस की 62,500 रुपये से. एप्पले ने पहले तीन दिनों में ही एक करोड़ आईफोन 6 और 6 प्लस बेच डाला था.

Advertisement
Advertisement