बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. हाल ही में 'सुल्तान' का मोबाइल गेम लॉन्च हुआ है जिससे अब आप भी सलमान के जैसे अखाड़े में कुश्ती लड़ सकते हैं.
दरअसल फिल्म 'सुल्तान' के निर्माताओं ने इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक गेम एप 'सुल्तान: द गेम' लॉन्च किया है. इस गेम को यश राज फिल्म के सहयोग से 99गेम्स द्वारा बनाया गया है.
सलमान ने ट्विटर पर इस गेम का लिंक भी शेयर किया है जिससे उनके फैन्स के लिए इसे डाउनलोड करना आसान हो सके.
Sultan is not just a game, its a sport @SultanTheGame Download the game now https://t.co/QqiY8SnvM4
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 10, 2016
इनके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'सुल्तान महज एक गेम नहीं है, बल्कि यह एक साहसिक खेल है.'
बता दें कि यह फिल्म एक हरियाणवी पहलवान, सुल्तान अली खान की कहानी बयां करती है. हाल ही में लॉन्च हुए इस गेम को आप गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. देखें इस खेल की कुछ झलक...