scorecardresearch
 

Galaxy J3 (2017) का कथित डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच की वेबसाइट पर हाल ही में इसके कथित स्पेसिफिकेशन दर्ज किए गए थे

Advertisement
X
कथिक Galaxy J3 (2017)
कथिक Galaxy J3 (2017)

Advertisement

साउथ कोरियन टेक्नॉलोजी दिग्गज सैमसंग अगले साल एक नया Galaxy J3 स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. इसकी कथित फोटोज और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं. इसे लीक उस शख्स ने किया है जिसके ज्यादातर लीक्स सच्चाई में तब्दील होते हैं.

इवन ब्लास जो ट्विटर इवलीक्स से मशहूर हैं, उन्होंने एक प्रेस रेंडर शेयर किया है. डिजाइन के मामले में यह मिड रेंज स्मार्टफोन हो सकता है. गौरतलब है कि Galaxy J3 इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था जो काफी पॉपुलर भी रहा खासकर डेवलपिंग देशों में.

बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच की वेबसाइट पर हाल ही में इसके कथित स्पेसिफिकेशन दर्ज किए गए थे. इसके मुताबिक इसमें स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 1.5GG या 2GB रैम होने की उम्मीद है. इसके अलावा यह एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड टचविज यूआई पर चलेगा और इसमें 4G LTE का सपोर्ट भी दिया जाएगा.

Advertisement

इंपोर्ट एक्सपोर्ट ट्रैकिंग वेबसाइट Zauba की लिस्टिंग के मुताबिक Galaxy J3 (2017) की संभावित कीमत 6,800 रुपये होगी और यह जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

गौरतलब है कि Galaxy J3 मार्च में 8,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हुआ था जिसमें बाइक राइडर्स के लिए खास फीचर दिए गए थे. इसमें मोशन सेंसर दिए गए थे जिसके तहत चलती बाइक पर फोन उठाया नहीं जा सकता है. फिलहाल कंपनी की तरफ से इसके अगले वैरिएंट के लॉन्च होने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement
Advertisement