साउथ कोरियन टेक दिग्गज ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S7 Edge का बैटमैन वर्जन बनाया है. इसे कंपनी ने Galaxy S7 Edge Injustice Edition का नाम दिया है. इस फोन के बैक में गोल्ड बैटमैन लोगो दिया लगाया गया है. इसे सैमसंग ने वॉर्नर ब्रदर्स के साथ मिलकर बनया है.
कंपनी ने एक वीडियो पब्लिश किया है जिसमें इस इसकी अनबॉक्सिंग फिल्मी अंदाज में दिखाई गई है. इसके साथ एक गोल्ड प्लेटेड बैटरैंग, बैटमैन के आर्मर जैसा फोन केस और वर्चुअल रियलिटी हेडसेट भी दिया जाएगा.
हालांकि यह लिमिटेड एडिशन होगा, और कंपनी इसे जून के शुरुआत में बाजार में लाएगी. इसे चीन, कोरिया, सिंगापुर, लैटिन अमेरीका और रूस में बेचा जाएगा. उम्मीद है इसे भारत में भी लाया जा सकता है, क्योंकि कंपनी दूसरे बाजार में इसकी उपलब्धता का ऐलान जल्द ही करेगी.
बैटमैन का थीम डिजाइन
इस फोन में गोल्ड और ब्लैक कलर यूज किया गया है. इसका कैमरा हंप, फ्लैश, फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्पीकर ग्रिल गोल्ड एक्सेंट का है. इसके अलावा इसके पीछे लगाया गया बैटमैन का लोगो भी गोल्ड है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें इन्बिल्ट बैटमैन वॉलपेपर्स, स्कीन, आइकन और कस्टम फोन एप दिए गए हैं.
अगर आप बैटमैन के फैंस हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए ड्रीम फोन के कम नहीं होगा. कंपनी के मुताबिक इसे गेमिंग के लिए खास बनाया गया है. इस फोन के स्पेसिफिकेशन ऑरिजनल Galaxy S7 Edge वाले ही हैं.
देखें वीडियो.