साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung ने अपना दूसरा 5G स्मार्टफोन पेश कर दिया है. ये फ्लैगशिप सीरीज से अलग है और ये Galaxy A सीरीज का स्मार्टफोन है. कुछ समय से ये रिपोर्ट्स थी. Galaxy A90 5G में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर दिया है. ये स्मार्टफोन मिड रेंज्ड है.
कंपनी ने पहली बार DeX फीचर किसी फ्लैगशिप अलावा दूसरे मिड रेंज्ड स्मार्टफोन दिया है और वो यही स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है और Infinity U पैनल का यूज किया गया है यानी डिस्प्ले में नॉच है. फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले में ही है. फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा है.
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो यहां प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है. Galaxy A90 5G की बैटरी 4,500mAh की है. इसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है यानी 25W तक का सपोर्ट मिलेगा.
Samsung Galaxy A90 5G को फिलहाल कोरिया में लॉन्च किया जा रहा है और 4 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी. हालांकि भारत में ये स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है. कोरिया में ये स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है. चूंकि भारत में Samsung A सीरीज के स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हैं इसलिए कंपनी इसे यहां भी लॉन्च कर सकती है.
OnePlus और Samsung लगातार 5G स्मार्टफोन्स पर काम कर रहे हैं, लेकिन सैमसंग ने मिड रेंज्ड स्मार्टफोन में ही 5G सपोर्ट दे कर वाकई लोगों को चौंकाने का काम किया है. भारत में अभी 5G नेटवर्क की उपलब्धता नहीं है, इसलिए ये फोन भारत में लॉन्च भी होता है तो इसके 5G यूज होना मुश्किल ही है.