scorecardresearch
 

Flipkart पर सैमसंग की सेल, स्मार्टफोन्स पर उठाएं बड़ी छूट का फायदा

Flipkart पर 3 दिनों के लिए सैमसंग कार्निवल का आयोजन किया गया है. ये सेल 21 नवंबर से लेकर 23 नवंबर तक जारी रहेगी.

Advertisement
X
Galaxy Note 10+
Galaxy Note 10+

Advertisement

  • फ्लिपकार्ट पर चल रही है तीन दिवसीय सेल
  • सेल में सस्ते मिल रहे हैं सैमसंग के स्मार्टफोन्स

Flipkart पर 3 दिनों के लिए सैमसंग कार्निवल का आयोजन किया गया है. ये सेल 21 नवंबर से लेकर 23 नवंबर तक जारी रहेगी. सेल के दौरान कोरियन स्मार्टफोन मेकर द्वारा Galaxy A-सीरीज, Galaxy S-सीरीज और Galaxy Note सीरीज पर डील्स और डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. यहां देखें बेस्ट डील्स की लिस्ट.

फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल के दौरान Galaxy A50 सबसे अच्छा ऑफर दिया जा रहा है. इसका 4GB रैम वेरिएंट 21,000 रुपये में लॉन्च किया गया था. सेल में इसे 14,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस स्मार्फोन में Exynos 9610 प्रोसेसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.

Galaxy S11 को सैमसंग द्वारा कुछ ही महीनों में लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इसकी लॉन्चिंग से पहले दो साल पुराने  Galaxy S9 और Galaxy S9+ को सेल के दौरान डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. फ्लिपकार्ट सेल में  Galaxy S9 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत और Galaxy S9+ 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है.

Advertisement

फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल के दौरान Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ को 6,000 रुपये के फ्लैट कैशबैक के साथ उपलब्ध कराया गया है. ये कैशबैक केवल ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स से नो कॉस्ट EMI ट्रांजैक्शन पर ही मिलेगा.  Note 10 69,999 रुपये में तो वहीं Galaxy Note 10+ 79,999 रुपये में उपलब्ध है.

सेल के दौरान Galaxy S10 सीरीज पर भी फ्लैट 6 हजार रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. Galaxy S10e का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट  50,100 रुपये में और Galaxy S10 का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 61,900 रुपये में उपलब्ध है. Galaxy S10+ का 8GB रैम औऱ 128GB स्टोरेज वेरिएंट 69,900 रुपये में उपलब्ध है. ग्राहक इन स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स का भी लाभ ले सकते हैं.

ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अलावा सैमसंग कार्निवल के दौरान कई Galaxy A सीरीज स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में Galaxy A50s 19,999 रुपये में, Galaxy A30s 15,999 रुपये में, Galaxy A20s 11,999 रुपये में, Galaxy A70s 28,999 रुपये में, Galaxy A70 (6GB) 24,990 रुपये में, Galaxy A30 13,990 रुपये में और Galaxy A20 10,290 रुपये में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement