scorecardresearch
 

Note 8 सहित सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर 5,700 रुपये तक की छूट

स्मार्टफोन ऑफर्स की बात करें तो यहां लेटेस्ट और पुराने मॉडल क स्मार्टफोन्स पर छूट मिल रही है. इसके साथ ही यहां एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. भारत में सैमसंग ने हाल ही में अपना फ्लगैशिप फैबलेट Galaxy Note 8 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है.

Advertisement
X
Note 8
Note 8

Advertisement

अमेजॉन इंडिया ने सैमसंग सेल शुरू की है. इसके तहत सैमसंग के प्रोडक्ट्स पर छूट दी जाएगी. इनमें स्मार्टफोन्स और टीवी जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं. इस सेल के दौरान अमेजॉन सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर 5,700 रुपये तक की छूट मिलेगी. इसके साथ ही टीवी पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी जबकि दूसरे ऐप्लाइंस जैसे वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेव पर भी छूट मिलेगी.

स्मार्टफोन ऑफर्स की बात करें तो यहां लेटेस्ट और पुराने मॉडल क स्मार्टफोन्स पर छूट मिल रही है. इसके साथ ही यहां एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. भारत में सैमसंग ने हाल ही में अपना फ्लगैशिप फैबलेट Galaxy Note 8 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा Samsung On5, On7 Pro, Galaxy A5, A7, Galaxy J7 और J5 Prime पर भी छूट मिल रही है.

Advertisement

Galaxy Note 8 के दोनों कलर वैरिएंट पर छूट मिल रही है. हालांकि यह कैशबैक सिर्फ उन यूजर्स को मिलेगा जिनके पास एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड है. Galaxy Note 8 की कीमत 67,900 रुपये है. कैशबैक के अलावा इस पर एक्स्चेंज ऑफर भी है जिसके तहत आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करा करे इस पर 9,500 रुपये तक की छूट ले सकते हैं.

Samsung On7 की कीमत 9,490 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान यह 7,990 रुपये में मिलेगा. यह डिस्काउंट सिर्फ गोल्ड वैरिएंट के लिए ही लागू है.

Samung On5 Pro की कीमत 7,990 रुपये है, लेकिन इस पर 1,000 की छूट मिल रही है इसलिए आप इसे अमेजॉन की वेबसाइट से 6,990 रुपये में ही खरीद सकते हैं. यह डिस्काउंट गोल्ड और ब्लैक कलर वैरिएंट के लिए है.  

Samsung A9 Pro इस स्मार्टफोन की असल कीमत 25,200 रुपये है, लेकिन यहां आपको 2,300 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यानी इसे आप 22,990 रुपये में ही खरीद सकते हैं.  

Samsung J3 इस स्मार्टफोन का ब्लैक वैरिएंट 2,300 रुपये के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है यानी इसे 6,490 रुपये में ही खरीद सकते हैं. ऐसे ही Galaxy J7 Prime के 32GB वैरिएंट को 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement