scorecardresearch
 

Flipkart पर सैमसंग की सेल, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है छूट

सैमसंग Galaxy A50, Galaxy S9, Galaxy A70 और कुछ दूसरे गैलेक्सी फोन्स पर फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सैमसंग कार्निवल सेल का आयोजन किया गया है.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A30, Glaxy A50
Samsung Galaxy A30, Glaxy A50

Advertisement

  • 14 दिसंबर तक जारी है सैमसंग की सेल
  • सैमसंग के ढेरों स्मार्टफोन पर है डिस्काउंट

सैमसंग Galaxy A50, Galaxy S9, Galaxy A70 और कुछ दूसरे गैलेक्सी फोन्स पर फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सैमसंग कार्निवल सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान कई सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ये सेल 14 दिसंबर तक जारी रहेगी. इस दौरान एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स का भी फायदा ग्राहक उठा सकते हैं. इसी तरह फ्लिपकार्ट सेल में सैमसंग Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+, Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e खरीदने वाले ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI ट्रांजैक्शन पर एडिशनल कैशबैक का फायदा मिलेगा.

Flipkart ने एक सैमसंग कार्निवल सेल के लिए एक माइक्रोसाइट बनाया है. माइक्रोसाइट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी A50 के 4GB रैम वेरिएंट को 18,490 रुपये की जगह 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी तरह इसके 6GB रैम वेरिएंट की बिक्री 21,490 रुपये की जगह 17,990 रुपये में हो रही है. सेल में Galaxy S9 को 29,999 रुपये की जगह 27,999 रुपये में सेल किया जा रहा है.

Advertisement

फ्लिपकार्ट की सैमसंग कार्निवल सेल में Galaxy A70 28,990 रुपये की जगह 23,990 रुपये में, Galaxy A30 15,490 रुपये की जगह 13,990 रुपये में और Galaxy A20 11,490 रुपये की जगह 10,490 रुपये में उपलब्ध है. गैलेक्सी ए सीरीज मॉडलों पर एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. उदाहरण के तौर पर बात करें तो सैमसंग Galaxy A50s पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और Galaxy A30s पर 1,500 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है.

सेल के दौरान सैमसंग Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+, Galaxy S10, Galaxy S10+₹ 64,500 और Galaxy S10e खरीदने वाले ICICI बैंक के ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI ट्रांजैक्शन पर 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement