scorecardresearch
 

दो दिन में 2 लाख लोगों ने कराई Galaxy Note 7 के लिए प्री बुकिंग

सैमसंग के फ्लैगशिप फैबलेट Galxy Note 7 ने प्री बुकिंग के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. जानिए क्या है इस स्मार्टफोन में जिसकी वजह से लोग हो रहे हैं इसके दीवाने.

Advertisement
X
Samsung Galaxy Note7
Samsung Galaxy Note7

Advertisement

सैमसंग ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 7 लॉन्च किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ कोरिया में इसने प्री बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यानी कंपनी के घरेलु बाजार में यह स्मार्टफोन अब तक का सबसे ज्यादा प्री बुक होने वाला बन गया है.

कोरियन हेरल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन के ऐलान के बाद महज दो दिन में Galaxy Note 7 के लिए 2 लाख प्री ऑर्डर्स लिए हैं. यह आंकड़ा कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S7 से दुगना बताया जा रहा है.

गौरतलब है कि स्मार्टफोन बाजार को इस फैबलेट से काफी उम्मीदे हैं . क्योंकि इसमें वो खूबियां गई हैं जो दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं मिलती. बात कैमरा की हो या इसके खास स्टाइलस S-Pen की यह डिवाइस सभी डिपार्टमेंट में बाजी मारता दिख रहा है.

Advertisement

इस बार कंपनी ने आईरिस स्कैनर के साथ S Pen में कई खास फीचर्स भी जोड़े हैं. खास बात यह है कि Galaxy Note 7 पूरी तरह वॉटर प्रूफ होगा साथ ही इसके साथ दिया जाने वाला पेन भी वॉटर प्रूफ है. इसके अलावा ऑलवेज ऑन डिस्प्ले पर एस पेन के जरिए आप नोट या रिमाइंडर भी ऐड कर सकते हैं.

हार्डवेयर की बात करें तो इसमें सबसे बेहतरीन हार्डवेयर भी हैं. क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी है. इस बार इसमें माइक्रो एसडी कार्ड भी दिया गय है जिसके जरिए मेमोरी बढ़ाई जा सकती है.

अगले कुछ दिनों में यह भारत में लॉन्च होगा. देखना दिलचस्प होगा कि क्या यहां के यूजर्स इसे पसं करते हैं या नहीं.

Advertisement
Advertisement