scorecardresearch
 

सैमसंग लाएगा ड्यूल डिस्प्ले वाला फ्लिप स्मार्टफोन Galaxy Golden 3!

सैमसंग बाजार में ड्यूल डिस्प्ले फ्लिप स्मार्टफोन के साथ दस्तक देने वाला है. इस स्मार्टफोन की स्क्रीन भी Galaxy S6  और Galaxy Note 5 जैसी होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
Galaxy Golden 3 (Courtsey: TENAA)
Galaxy Golden 3 (Courtsey: TENAA)

सैमसंग बाजार में ड्यूल डिस्प्ले फ्लिप स्मार्टफोन के साथ दस्तक देने वाला है. इस स्मार्टफोन की स्क्रीन भी Galaxy S6  और Galaxy Note 5 जैसी होने की उम्मीद है.

सैम मोबाइल के मुताबिक, इस फ्लिप फोन में 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. साथ ही इसका रियर कैमरा 16 और फ्रंट 5 मेगापिक्सल का होगा.

सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर इस स्मार्टफोन की स्पैसिफिकेशन और फोटो लीक हुई हैं. इस वेबसाइट के मुताबिक इसमें 3.9 इंच की AMOLED स्क्रीन होगी. साथ ही इसमें 64 बिट ऑक्टाकोर Exynos प्रोसेसर होगा जिसकी स्पीड 2.1GHz होगी.

गौरतलब है कि सैमसंग ने जुलाई में सिर्फ कोरिया में फ्लिपफोन लॉन्च किया था. खबरों के मुताबिक इस फोन को Galaxy Golden 3 के नाम से लॉन्च किया जाएगा.

फिलहाल कंपनी की तरफ से इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement
Advertisement